औरैया 26 सितंबर *पुलिस अधीक्षक ने सुरान रोड का किया दौरा*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला नरायनपुर मैं पिछले दिनों अज्ञात बाइक सवारों ने एक वृद्ध का मोबाइल पर कर दिया। वही बाजार करने आई ग्राम सुंदरीपुर निवासी एक महिला के कान से बाला खींचकर उसका कान फाड़ दिया। लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया , और उन्होंने नरायनपुर स्थित सुरान रोड पर दल बल के साथ रविवार की शाम भ्रमड़ करते हुए जायजा लिया। इसके साथ ही चौकी इंचार्ज को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा घटनाओं का खुलासा करने के लिए 2 दिन का समय दिया है।
कोतवाली के नरायनपुर चौकी क्षेत्र में में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने पुलिस दलबल के साथ नरायनपुर चौकी क्षेत्र के सुरान रोड का रविवार को दौरा किया। वहां पर कुछ लोगों से पूछताछ की , और चौकी इंचार्ज राहुल सोनकर को सख्त हिदायत दी , कि संदेह होने पर गाड़ियों को रोका जाए , और तलाशी ली जाए। पुलिस अधीक्षक ने नरायनपुर चौकी इंचार्ज से कहा कि शीघ्र ही शीघ्र दो दिन के अंदर घटना का खुलासा हो। जिससे कि क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सके। आपको बताते चलें हैं की गुरुवार शाम को बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने सुन्दरीपुर निवासी रीता देवी बाजार से घर जाते समय कान से कुंडल खींचकर फरार हो गये थे। इससे एक दिन पहले जौरा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध रामबाबू से दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरो ने जेब काटकर मोबाइल पार कर दिया था। लगातार दो दिन से हो रही घटनाओं से आम जनमानस में दहशत व्याप्त हो गई है। देखना है कि चौकी इंचार्ज समय के रहते हाल ही में हुई वारदातों का खुलासा कर पाते हैं अथवा नहीं?
More Stories
अयोध्या04मई25*अवैध खनन पर रोक के लिए रजिस्टर खनन स्थलों पर बोर्ड लगाना हो अनिवार्य:
कानपुर नगर04मई25*कानपुर चमनगंज थाना क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगी आग*
मथुरा4मई2025*को मांट में निकाली भव्य परशुराम जयंती