May 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 सितंबर *नई किरण के तहत 3 जोड़ों ने किये समझौते*

औरैया 26 सितंबर *नई किरण के तहत 3 जोड़ों ने किये समझौते*

औरैया 26 सितंबर *नई किरण के तहत 3 जोड़ों ने किये समझौते*

*फोटो परिचय। सुलह समझौता कराती महिला थानाध्यक्ष व मौजूद न्यायिक सदस्य*

*औरैया।* महिलाथाना में रविवार को प्रोजेक्ट नई किरण के तहत सात फाइलें लगाई गई। जिनमें से तीन फाइलों का सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारण हुआ। 3 दंपतियों ने सुलह समझौता के दौरान आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने का संकल्प लिया।
महिलाथाना में रविवार को प्रोजेक्ट नई किरण के तहत सात फाइलें लगी हुई थी , जिनमें से पिंकी पत्नी रजनीश निवासी तिलकपुर औरैया , रजनी पत्नी मुनेष निवासी राजपुर कानपुर देहात व शिखा पत्नी अवधेश निवासी ग्राम इंगुठियां औरैया आदि 3 जोड़ों में सुलह समझौता हुआ। जिसमें पति पत्नी ने आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने की कसमें खाई , तथा हंसी खुशी से एक साथ रहने के लिए राजी होकर चले गये। इसके अलावा 4 फाइलों का निस्तारण नहीं हो सका। जिस पर आये हुए दंपतियों को अगली तारीख दी गई है। सुलह समझौता के दौरान महिला थानाध्यक्ष संगम भदौरिया तथा न्यायिक टीम के सदस्यगण वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता व संजू तिवारी के अलावा महिलाथाना स्टाफ मौजूद रहा। दुःखद तथ्य यह है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलकपुर निवासी एक दंपति की फाइल लगी थी। जिसमें महिला का कहना था कि यदि उसका पति अपने माता-पिता से संबंध रखेगा , तो वह आज ही नहीं अगली तीन तारीखों पर भी कहेगी कि वह घर पर क्लेश ही करती रहेगी। जबकि वह अपने सास-ससुर से अलग रहती है। महिला अपने पति पर इस बात का दबाव बना रही है कि यदि वह अपने माता-पिता से संबंध रखेगा तो वह साथ में नहीं रहेगी। महिला के ससुर ने बताया कि महिलाथाना आने से पहले उसकी पुत्रवधू ने उसके साथ मारपीट की है। इस बात को उपरोक्त महिला एवं उसके पति ने भी स्वीकार किया है।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.