औरैया 26 सितंबर *जिलाधिकारी औरैया ने देवकली मंदिर की पेंटिंग सौंदर्यिकरन का कार्य का किया निरीक्षण*
*औरेया । देवकली ट्रस्ट द्वारा देवकली मंदिर की पेंटिंग सौंदर्यिकरन का कार्य का निरीक्षण रविवार को औरैया जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने किया । उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मंदिर का विस्तृत* *गौरवशाली इतिहास भी शिलापट्ट पर अंकित करवाया जाएगा।* उन्होंने कार्य कर रहे ठेकेदार को निर्देश दिए कि देवकली मन्दिर के सौंदर्यीकरण का कार्य अच्छे ढंग से गुणवत्तापूर्ण कार्य करे जिससे देवकली मंदिर को ओरैया जनपद में भव्य मंदिर बनाया जा सके ।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट