औरैया 26 सितंबर *जिलाधिकारी औरैया ने देवकली मंदिर की पेंटिंग सौंदर्यिकरन का कार्य का किया निरीक्षण*
*औरेया । देवकली ट्रस्ट द्वारा देवकली मंदिर की पेंटिंग सौंदर्यिकरन का कार्य का निरीक्षण रविवार को औरैया जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने किया । उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मंदिर का विस्तृत* *गौरवशाली इतिहास भी शिलापट्ट पर अंकित करवाया जाएगा।* उन्होंने कार्य कर रहे ठेकेदार को निर्देश दिए कि देवकली मन्दिर के सौंदर्यीकरण का कार्य अच्छे ढंग से गुणवत्तापूर्ण कार्य करे जिससे देवकली मंदिर को ओरैया जनपद में भव्य मंदिर बनाया जा सके ।
More Stories
अयोध्या04मई25*अवैध खनन पर रोक के लिए रजिस्टर खनन स्थलों पर बोर्ड लगाना हो अनिवार्य:
कानपुर नगर04मई25*कानपुर चमनगंज थाना क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगी आग*
मथुरा4मई2025*को मांट में निकाली भव्य परशुराम जयंती