August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 सितंबर *आईएफएफडीसी उमरैन केंद्र पर हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन*

औरैया 26 सितंबर *आईएफएफडीसी उमरैन केंद्र पर हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन*

औरैया 26 सितंबर *आईएफएफडीसी उमरैन केंद्र पर हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन*
-किसानों ने लैपटॉप पर लाइव देखा केंद्रीय सहकारिता सम्मेलन का प्रसारण।
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इफको संस्था प्रतिबद्ध।
ऐरवा कटरा(औरैया)-
देश की अग्रणी सहकारिता संस्था इफको संस्था द्वारा केंद्रीय राष्ट्रीय सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद आयोजित प्रथम राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का लाइव प्रसारण देश मे फैले अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से किसानों को दिखाए जाने हेतु विभिन्न सहकारी समितियों,इफको बाजार, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्रों आदि पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया।जिसमें लाखों किसानों ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किसानों को किये गए उदबोधन को सुना।
देश की अग्रणी सहकारिता कंपनी इफको द्वारा शनिवार को आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र उमरैन में राष्ट्रीय सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का लाइव प्रसारण गोष्ठी में आये किसानों को दिखाया गया।आईएफएफडीसी केंद्र पर आयोजित किसान गोष्ठी में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अभय सेंगर कार्यक्रम के मुख्य अथिति तथा ऐरवा कटरा भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिनारायन तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि अभय सेंगर ने गोष्ठी में आये किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अबतक राज्य स्तर पर सहकारिता मंत्रालय बने हुए थे जिससे सभी किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा था।लेकिन दूरगामी सोच रखने बाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ग्रह मंत्री अमित शाह ने आजादी के 75 बर्ष बाद सम्पूर्ण भारत के किसानों को उनका हक और फायदा दिलाने के लिए राष्ट्रीय सहकारिता मंत्रालय का गठन किया।प्रधानमंत्री जी ने सहकार से समृद्धि की ओर जाने का किसानों को अवसर दिया है।जिसका निश्चित लाभ किसानों को मिलेगा।
आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि अभय सेंगर पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा,विशिष्ट अतिथि हरिनारायन तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष ऐरवा कटरा,मंडल महामंत्री महेंद्र प्रताप उर्फ मोनू जादोंन,आईएफएफडीसी बीज विधायन संयंत्र ताखा से कपिलदेव यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र परिहार,जयसिंहपुर प्रधान वीरप्रताप परिहार सहित करीब दो सैकड़ा किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -अंकुर गुप्ता

Taza Khabar