October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 मई *पोषण पाठशाला का किया गया आयोजन*

औरैया 26 मई *पोषण पाठशाला का किया गया आयोजन*

औरैया 26 मई *पोषण पाठशाला का किया गया आयोजन*

*रुरुगंज,औरैया।* अछल्दा ब्लाक के ग्राम ऐली में गुरुवार को पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख सचिव ने वर्चुअल माध्यम से महीने की थीम पानी भी नहीं केवल स्तनपान के बारे में चर्चा की। जिसे उपस्थित महिलाओं ने ध्यान से सुना। कुपोषण पर बार बच्चों की सेहत सुधार के लिए गुरुवार को ऐली गांव के आंगनबाड़ी कक्ष में पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया।
पाठशाला में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव अनीता मेश्राम वर्चुअल माध्यम से अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने इस महीने की थीम पानी भी नहीं केवल स्तनपान के बारे में महिलाओं से चर्चा की। साथ ही उन्होंने नवजात शिशु को छह माह तक केवल स्तनपान कराने के लाभ के बारे में जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्पूर्णा त्रिपाठी ने वर्चुअल पाठशाला में शामिल होने के लिए ग्रामीण गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं तथा लाभार्थियों के परिवार की महिलाओं को बुलाया था। जिन्होंने प्रमुख सचिव के विचारों को शांति पूर्वक सुना। वर्चुअल पाठशाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्पूर्णा त्रिपाठी, सरला देवी, रेखा देवी, विट्टन देवी, लक्ष्मी, अर्चना, जूली, रंजना, स्वाती, सोनी व दीपिका आदि महिलाओं ने सहभागिता की।

Taza Khabar