October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 दिसम्बर *मेले में उमड़ी भीड़ बच्चो ने जमकर उठाया लुत्फ*

औरैया 26 दिसम्बर *मेले में उमड़ी भीड़ बच्चो ने जमकर उठाया लुत्फ*

औरैया 26 दिसम्बर *मेले में उमड़ी भीड़ बच्चो ने जमकर उठाया लुत्फ*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी कस्बे में लगे मेले में जमकर भीड़ उमड़ी। लोगों ने चाट-पकौड़ों का मजा लिया। वहीं बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया। खरीदारी भी की गई।हर वर्ष शारदीय मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन पिछले वर्ष कोरोना काल के वजह से मेले का आयोजन नही किया गया था,मेले में तमाम खेल-खिलौने, सौंदर्य प्रसाधन आदि की दुकानें सजाई गई थीं। जिन पर बच्चे और महिलाओं की भीड़ लगी रही। वहीं चाट-पकौड़े के ठेलों पर भी खासी भीड़ नजर आई जबकि मेले में झूला झूलने के लिए बच्चों की मौजूदगी बनी रही। शांति व्यवस्था के लिए यहां पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।रविवार का दिन होने से बच्चे मेले में लोग पूरी तरह मस्ती के मूड में थे। बच्चे तो मेले का मजा उठाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते थे। रंग-बिरंगे खिलौनों और गुब्बारों की दुकानों पर वे मचल जाते थे। सर्कस, तमाशे देखने और झूलों का आनंद उठाने में उन्होंने खूब रुचि ली। सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानों पर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं की भीड़ थी। लजीज व्यंजनों के स्टालों पर लोग अच्छी खासी तादात में चटखारे ले रहे थे। मेले में चाइनीज से लेकर साउथ इंडियन व्यंजन मसलन चाउमिन, पिज्जा, बर्गर, पावभाजी, डोसा और उप्पम की दुकानें सजी थीं। जगह-जगह गरम-गरम जलेबी और पकौड़ी भी छन रही थी। खिचड़ी मेले की पहचान खजला तो हर जगह मौजूद था। घरेलू जरूरत के लिए भी ढेरों दुकानें सजी थीं। इन पर कैंची, छलनी, चिमटा, बाल्टी, कप प्लेट और ट्रे बिक रहे थे।