October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 दिसम्बर *तमंचा कारतूस समेत जिला बदर गिरफ्तार*

औरैया 26 दिसम्बर *तमंचा कारतूस समेत जिला बदर गिरफ्तार*

औरैया 26 दिसम्बर *तमंचा कारतूस समेत जिला बदर गिरफ्तार*

*फफूंद,औरैया।* थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि मुखबिर की सूचना गश्त के दौरान गांव के बहार स्थिति ट्यूबवेल के पास से एक जिला बदर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गये जिला बदर के खिलाफ थाना पुलिस ने आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने बताया कि शनिवार की देर शाम एसआई उदयवीर सिह गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर राम नगर फूटाताल मार्ग पर स्थित मोतीलाल के ट्यूबवेल के पास से एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के गांव रामनगर भैसोल निवासी हरीश चंद्र उर्फ बंजारा पुत्र मिजाजी लाल के रूप में हुई है। पकड़े गए ब्यक्ति के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज है। आरोपित को जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर अपराधी घोषित कर उसके विरुद्ध नोटिस जारी किया हुआ था। इसके बावजूद वह जिले में निवास कर रहा था।गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम में कार्रवाई की गई है। पुलिस को तलाशी लेने पर एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Taza Khabar