औरैया 26 जून *आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह*
*औरैया।* रविवार 26 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण जनपद औरैया से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर होने के उपलब्क्ष में भव्य विदाई समारोह का आयोजन ईशा वाटिका औरैया में किया गया। जिसमें जनपद के प्रशासनिक/पुलिस विभाग के अधि0/कर्म0गण, सम्मानित पत्रकार बंधू व संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया शिष्यपाल, अपर जिलाधिकारी औऱैया रेखा एस चौहान, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण तथा वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय को स्वस्थ रहने व जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना करते हुए भाव विभोर विदाई दी गयी।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,