औरैया 26 जुलाई 24*पीले पंजे ने किया अतिक्रमण पर प्रहार
11 दुकानदारों पर 6100 रुपए बसूला गया जुर्माना
औरैया। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को तहसील व नगर पालिका परिषद ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर उतरे अधिकारियो ने सुभाष चौक से दिबियापुर मार्ग द्विवेदी गेस्ट हाउस तक पहुंचकर सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाए। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल सफाई कर्मियों व अधिकारियों की टीम लेकर दोपहर सुभाष चौक पहुंचे। जेसीबी व ट्रैक्टर साथ लेकर तहसील होते हुए भोले मंदिर से द्विवेदी गेस्ट हाउस तक अतिक्रमण हटवाया गया। टीम को देखते ही दुकानदारों ने खुद से कब्जे हटाने शुरू कर दिए। माइक से हो रहे एनाउंसमेंट के बीच बाजार से लेकर मुख्य मार्गों पर खलबली रही। अतिक्रमण किए हुए ग्यारह दुकानों पर ₹6100 का जुर्माना वसूला गया और कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया।पालिका द्वारा हिदायत के दौर के बीच अचानक चले अभियान को लेकर अधिकारी सख्त दिखे और चेतावनी दी कि
यदि किसी भी ने सड़क पर कूड़ा कचरा फेका तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटा रही टीम के साथ सदर कोतवाली की पुलिस भी रही। सड़क पर जहां तहां मिले अतिक्रमण को लेकर जेसीबी का प्रयोग भी किया गया। इस बीच अतिक्रमण की जद में रखे मिले सामान को पालिका कर्मचारियों ने ट्रैक्टर पर लादकर पालिका परिसर
में रखवा दिया और ग्यारह दुकानदारों का चलान भी किया गया जिसमें ₹6100 वसूला गया। अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने अतिक्रमण कारियों से सख्त लहजे में चेतावनी दी है, और कहा कि सभी लोग अपने-अपने अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटा लें। अभियान के दौरान पाए गए अतिक्रमण के सामान को पालिका प्रशासन जब्त करने के साथ संबंधित अतिक्रमण कारी पर जुर्माना भी लगा सकती है। इस दौरान एस आई आशीष पांडे सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। अतिक्रमण अभियान के दौरान आवारा घूम रहे गौवंश को भी नगर पालिका के बने गौशाला में पहुंचवाया।
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*