September 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 अप्रैल *सांस्कृतिक एवं खानपान को लेकर हुई बैठक*

औरैया 26 अप्रैल *सांस्कृतिक एवं खानपान को लेकर हुई बैठक*

औरैया 26 अप्रैल *सांस्कृतिक एवं खानपान को लेकर हुई बैठक*

*कंचौसी,औरैया।* ग्राम पंचायत हर्राजपुर में मंगलवार को सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना सांस्कृतिक धरोहर खान-पान व रहन-सहन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शासन द्वारा आए अधिकारी तथा ग्राम प्रधान सुनील कुमार , ग्राम पंचायत सदस्य विकास बाबू , हिमांशु अवस्थी , सत्यवीर आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक विरासत में गांव मेरखपुर मे पूज्यनीय बाबा ब्रह्मदेव गोसाईं बाबा का स्थल महत्व को बताया, तथा वर्तमान में खानपान के संबंध में चर्चा की गई। हम स्वस्थ निरोगी कैसे रहे। किस प्रकार के भोजन को लेना चाहिए। हमें अपने पूर्वजों की विरासत को कैसे सुरक्षित रखना है। इस बात पर विशेष चर्चा हुई। बाद में ग्राम पंचायत में पेयजल व होने वाले जल दुरुपयोग पर चर्चा भी हुई। जल संचय कैसे किया जाए जिससे हम आने वाली पीढ़ियों को अधिक जल मुहैया करा सकें। जल का दुरुपयोग ना हो सरकार की योजना के अंतर्गत जल ही जीवन है पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चल रहा है। आजकल जल के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायत में पानी की टंकी बनवाने का कार्यक्रम भी चल रहा है। जिससे लोगों को घरों में साफ स्वच्छ जल मिल सके, और लोग निरोगी रहें। इस बात पर भी विस्तृत से चर्चा हुई।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.