औरैया 25 सितंबर *त्योहारों के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में हुई पीस कमेटी की मीटिंग*
*औरैया 25 सितंबर 2022*- आगामी त्यौहार महा नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद तथा दीपावली को लेकर शांति व्यवस्था आदि के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी धर्म के गुरुओं, महान्तो एवं मौलवियों आदि के साथ-साथ व्यापारी गण एवं नागरिकों आदि ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर बात रखी।
नवरात्रि में दुर्गा माता की मूर्ति की स्थापना तथा पंडाल आदि की व्यवस्था को लेकर बैठक में उपस्थित सभी मान्यगणों द्वारा विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई आदि को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं रखी गई। साथ ही नवमी को दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर नहरों एवं नदियों पर व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों पर जलभराव एवं गड्ढों आदि की व्यवस्था भी सुधार कराने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। नवरात्रि के प्रथम दिन तथा रामलीला के समय लगने वाले मेले को दशहरा के समापन तक सभी प्रकार की व्यवस्था यथा विद्युत, साफ-सफाई, जलभराव आदि अनेक व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। बैठक के दौरान सभी एसडीएम, सीओ व नगर पालिका ईओ को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पंडालों में लगने वाले साउंड/स्पीकर किसी भी दशा में खंभों पर नहीं लगने चाहिए, उनको सिर्फ पंडाल के अंदर और पंडाल की ही दिशा में घुमा कर लगाया जाए, साथ ही आवाज पर भी नियंत्रण रखा जाए। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत के करंट से हुई मौत की घटनाओं को देखते हुए सभी क्षेत्रीय विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता निरीक्षण कर लें की पंडाल न ही विद्युत लाइन के नीचे हो और न ही उनके आसपास कोई भी लाइन टच हो, झुके हुए तारों को सही ढंग से कसाव कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने मंगला काली देवी मंदिर, औरैया व महामाया मंदिर, बिधूना पर विद्युत की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी करा दी जाए, जिससे मंदिर पर नंगे पैर जाने वाली माताएं-बहनें आसानी से आ जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की घटना होने की आशंका को लेकर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सभी क्षेत्रों में निकलने वाले जुलूस आदि की रूपरेखा तैयार कर संबंधित को सूचित कर दिया जाए। क्षेत्रों में लगने वाली पंडाल आदि की सूची अवश्य तैयार कर लें। सभी पंडाल आदि की समितियों को फायर बिग्रेड से एनओसी लेने के लिए चारू निगम जी ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी घटना आदि से बचने के लिए फायर बिग्रेड विभाग से संबंधित फायर उपकरण अवश्य पंडाल में मौजूद रखें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अब्दुल बासित, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह एसडीएम अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, एसडीएम बिधूना लवगीत कौर, सभी सीओ सिटी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा जनपद के गणमान्य नागरिक व व्यापार मंडल के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें