औरैया 25 मई *ठेकेदार पर कार्यवाही नही होने से किसानों में गुस्सा*
*किसानों का आरोप की मृत पशु के टुकड़े करके ठेकेदार ने पानी मे बहाया*
*फफूंँद,औरैया।* क्षेत्र के गांव सल्हूपुर में फफूंद रजवाह पर फंसे मृत पशु के शव को टुकड़े करके पानी मे बहाने का मामला तूल पकड़ रहा है।किसानों द्वारा ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग के बाद भी ठेकेदार पर विभाग के कार्यवाही नही करने से ठेकेदार के हौंसले बुलंद हैं, और वह किसानों को धमकी दे रहा है, जिससे किसान आक्रोशित हैं। किसानों ने फफूंद रजवाह अध्यक्ष का घेराव करते हुए पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
बुधवार को राजवाह सचिव दिनेश दोहरे की अगुआई में पचास से अधिक आक्रोशित किसानों ने फफूंद रजवाह के अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र का घेराव किया और उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि बीती 20 मई को रजवाह फफूंद के कुलाबा नम्बर तैंतीस,चौंतीस पर एक मृत गौवंश फंसा होने से पानी आगे नही बढ़ रहा था जिसकी सूचना उन्होंने सिंचाई विभाग को दी तो बिभाग का ठेकेदार वहां पहुंचा और मृत गौवंश को बाहर निकलकर गड्ढे में दफन करने की बजाय उसके टुकड़े करके राजवाह में ही बहा दिया। मौके पर वह लोग भी पहुंच गये और ठेकेदार के कृत्य की शिकायत सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की जिस पर उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया।कार्यवाही नही होने से ठेकेदार के हौंसले बुलंद हैं, और वह अपने कार्य को इसी प्रकार करते रहने की कहते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। जिससे किसानो में आक्रोश बढ़ रहा है। किसानों का कहना है कि अगर विभाग ने गौवंश के शव के साथ क्रूरता करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नही की तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रजवाह अध्यक्ष ने उन्हें कार्यवाही कराने का भरोसा दिया है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*