July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 25 फरवरी *शिक्षक पदाधिकारी को निर्दोष फंसाने की शिकायत*

औरैया 25 फरवरी *शिक्षक पदाधिकारी को निर्दोष फंसाने की शिकायत*

औरैया 25 फरवरी *शिक्षक पदाधिकारी को निर्दोष फंसाने की शिकायत*

*अटेवा ने दिया एएसपी को ज्ञापन*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र में एक पक्ष द्वारा मारपीट व जनलेवा हमले की दर्ज रिपोर्ट में एक शिक्षक का नाम आने पर अटेवा संगठन ने एएसपी को ज्ञापन दिया।संगठन ने एएसपी को बताया कि शिक्षक को रंजिशन निर्दोष फंसाया जा रहा है।उन्होंने मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की।
शुक्रवार को अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव व महामंत्री राशिद सिद्दीकी के साथ संगठन के तमाम शिक्षक व कर्मचारी जिला मुख्यालय ककोर पहुंचे।एसपी कार्यालय पर एएसपी को ज्ञापन देते हुए बताया कि प्रवीण कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी नंदगाँव हाल मुकाम समरथपुर एक शिक्षक व पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहे सभी कर्मचारियों के संगठन अटेवा के पदाधिकारी हैं।प्रवीण सिंह प्रवृत्ति से बहुत सीधे साधे व संस्कारवान शिक्षक हैं।15 फरवरी 2022 को औरैया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नंदगाँव निवासिनी श्रीमती वीरवती पत्नी तुलसीराम द्वारा उनके पुत्र पर जनलेवा हमले की एफआईआर दर्ज कराई गई।एफआईआर में चार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त प्रवीण सिंह उर्फ गुड्डू व उनके पिता दया शंकर को रंजिशन फंसाया जा रहा है। एफआईआर में नाम आने पर उनसे शिकायतकर्ता के घरवालों से नौकरी बचाने के बदले समझौते हेतु पाँच लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। घटना में रंजिशन अभियुक्त बनाये गए शिक्षक प्रवीण सिंह घटना के समय औरैया में ही थे और उन्होंने एफआईआर में दर्शाए अपराध के समय एक एटीएम से पैसे भी निकाले थे। इसी का फायदा उनके परिवार से रंजिश रखने वाले लोग भी उठाना चाहते हैं।संगठन ने मामले की निष्पक्ष जाँच कर शिक्षक को बेकसूर फंसा रहे दोषियों पर उचित कार्यवाही की माँग की।इस दौरान जिला मंत्री अमित विसरिया, केके गौतम, रजनीश, केशव यादव, इंद्रजीत, अखिलेश सक्सेना, विसाल गौतम, विक्रांत पोरवाल व पियूष मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.