औरैया 24 सितंबर *एसएसबी की साइकिल रैली को औरेया जिले से कृषि राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
*औरैया* आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में असम के तेजपुर से दिल्ली जाने वाली सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की साइकिल रैली बीते गुरुवार को औरैया पहुंचने के बाद शुक्रवार की सुबह उप्र सरकार के कृषिराज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर औरेया से रवाना किया । वहीं रैली में शामिल जवान साइकिल चलाकर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ गए।
मालूम हो कि बीते गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की साइकिल रैली जब शहर की सीमा में प्रवेश हुई तो इस रैली को देखने को लिए हाईवे किनारे लोगों की भीड़ देखने को मिली थी । हाईवे पर कई स्थानों और साई मंदिर के बाहर मौजूद कृषिराज्यमंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पवर्षा के साथ रैली का स्वागत किया किया था । मौजूद महिलाओं और समाजसेवियों ने रैली लेकर 150 जवानों का तिलक लगाकर उत्साहवर्धन किया था । वही स्वागत कार्यक्रम के बाद साई मंदिर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर देश हित मे प्राण देने वाले परिवारों को
कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने शालार्पन , मालार्पण , स्मृति चिह्न भेटकर स्वागत किया। वही दूसरे दिन शुक्रवार को कृषिराज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर औरेया से साइकिल यात्रा को रवाना किया।
इस मौके पर पूर्व सैनिक अविनाश चंद्र अग्निहोत्री, आदर्श पांडेय, मखलू पांडेय , हरि नारायण तिवारी ,अजय अंजाम , राज्यमंत्री के पीआरओ प्रमोद राजपूत , जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रेम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की