July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 24 मई *रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा की बैठक का हुआ आयोजन*

औरैया 24 मई *रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा की बैठक का हुआ आयोजन*

औरैया 24 मई *रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा की बैठक का हुआ आयोजन*

*औरैया।* मंगलवार 24 मई 2022 को जिलाधिकारी /अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा औरैया की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा औरैया की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। वार्षिक बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया , कि जनपद में रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाए जाएं और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए। एनटीपीसी एवं गेल अधिकारियों से रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा औरैया को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा औरैया के अंतर्गत बैठक में उपस्थित सदस्यों में से 10 सदस्य नयी जिला प्रबनधन कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विपिन मित्तल, अनिल कुमार दीक्षित, डॉ सर्वेश आर्य, कुलदीप यादव, एचएन अग्रवाल, आशीष चौबे, डॉ अरुण बाजपेई, कु0 साक्षी सिंह, ऋषि पांडे एवं राघव मिश्रा को जिला प्रबंधन समिति का सदस्य चुना गया। उपरोक्त 10 सदस्यों में जिला प्रबंधन समिति का श्री विपिन मित्तल को सभापति, कु0 साक्षी सिंह उपसभापति, कुलदीप सिंह को कोषाध्यक्ष, अनिल दीक्षित को सचिव एवं डॉ सर्वेश आर्या को राज्य प्रबंधन इकाई के लिए प्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिशिर पुरी सहित रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.