July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 24  जुलाई *सेवा भारती की मासिक बैठक का हुआ आयोजन*

औरैया 24  जुलाई *सेवा भारती की मासिक बैठक का हुआ आयोजन*

औरैया 24  जुलाई *सेवा भारती की मासिक बैठक का हुआ आयोजन*

*सेवा भारती ने वृक्षारोपण व स्वास्थ्य शिविर लगाने की बनाई रणनीति*

*दिबियापुर,औरैया।* रामगढ़ रोड पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ (आश्रम) पर रविवार को सेवा भारती औरैया संगठन की गोष्ठी सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रान्त कानपुर महामंत्री नवेन्दु शुक्ला रहे। उन्होंने बताया कि सेवा भारती एक अखिल भारतीय स्वैच्छिक सेवा संगठन है। इसका कार्यक्षे़त्र सेवा विस्तृत है, जिन्हे लोग सामन्यतः कच्ची, गंदी एवं पिछडी व उपेक्षित बस्तियो के नाम से पुकारते है। सेवा का लक्ष्य है कि विभिन्न कारणो से वंचित रह गये वर्ग मे स्वाभिमान का संचार कर, उसे स्वावलम्बी बनाना तथा सेवा प्रक्रिया से समाज मे सामाजिक समरसता का भाव जाग्रत करना, ताकि प्रत्येक भारतीय इस महान राष्ट्र का सुनागरिक सिद्ध हो सके। सेवा भारती द्वारा बिना किसी राजकीय अनुदान व सहयोग के देश भर मे 1 लाख से भी अधिक सेवा के विविध प्रकल्प संचालित किये जा रहे है। सेवा भारती औरैया के अध्यक्ष व संचालन कर रहे डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि दिबियापुर में बाल संस्कार केंद्र अब नियमित चलेगा और मातृमंडल का भी गठन किया जाएगा।अगस्त माह में वृक्षारोपण व एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर विभाग सेवा प्रमुख नरेश भदौरिया, मंत्री डॉ अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, विद्याराम पाल, नंद किशोर विश्नोई, किशन गोपाल पोरवाल, गजराज सिंह राजपूत, डॉ आई डी गुप्ता, अमित बाजपेई, अजय गुप्ता पैराडाइज, संजीव गुप्ता, श्याम वर्मा,मनोज पोरवाल, रविकांत, विनय वर्मा, शिवम, आदित्य, रूपेंद्र, अमित गुप्ता, आलोक बाबू गुप्ता, रामवती तोमर, जावित्री देवी, चंद्रा देवी शर्मा, रोली गुप्ता, डॉ सपना गुप्ता, मोनिका गुप्ता, सुधा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.