औरैया 24 जुलाई *डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पौधे लगाए गये*
*औरैया।* अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 73वीं जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. सोनेलाल पटेल फाउंडेशन के तत्वावधान में जनपद में सप्ताह से बृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसमें समाज के हर तबके के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
गत दो जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित डॉ. सोनेलाल पटेल जन्मजयंती समारोह में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सभी से अपील की थी कि डॉ. साहब की 73वीं जयंती पर कम से कम 73 पौधे हर जिले में लगाए जाएं। आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत पर्यावरण संरक्षण है। इसी क्रम से जनपद में एक सप्ताह से वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। रोपे गए पौधों में कुछ इमारती तो कुछ फलदार भी हैं। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी फाउंडेशन के सदस्यों ने ली है। सभी ने संकल्प लिया कि रोपे गए पौधों को वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करेंगे। इस अवसर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश पाल ने कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं। आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है। इसका एक मात्र उपाय पौधरोपण ही है।
More Stories
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,