July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 24 अगस्त *बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की बैठक*

औरैया 24 अगस्त *बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की बैठक*

औरैया 24 अगस्त *बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की बैठक*

*औरैया 24 अगस्त 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत के साथ निभाते हुए अपने कार्यों को अंजाम दें। जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाए, जिससे वह अपने को सुरक्षित महसूस करें और किसी प्रकार से विचलित ना हों। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर नाव आदि के माध्यम से पहुंचाया जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग अपनी टीम भेजना सुनिश्चित करें और यह देखें कि कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या ना होने पाए साथ ही सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। उन्होंने ग्राम वासियों के भोजन तथा उनके पशुओं के चारा व दबा आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के लिए उप जिलाधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गोताखोरों की सूची बनाकर सभी कंट्रोल रूम में भेज दी जाए। कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली सूचना पर तत्काल अमल किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप लगाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दुविधा न होने पाए और संबंधित अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समयानुसार पहुंच सके। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्रता के साथ उसके समाधान के लिए कार्य किया जाए। जिससे समय रहते सहायता आदि मिल सके और घटना से बचा जा सके। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों के बच्चों की छुट्टी कर दी जाए तथा अध्यापकों की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग को बाढ़ क्षेत्र में विद्युत की कटौती करने के निर्देश दिए तथा ऊंचे स्थानों पर प्रभावित लोगों के ठहरने की व्यवस्था में विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्य में शिथिलता /लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.