July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 24 अगस्त *ग्राम पंचायत बांधमऊ में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*

औरैया 24 अगस्त *ग्राम पंचायत बांधमऊ में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*

औरैया 24 अगस्त *ग्राम पंचायत बांधमऊ में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*

*ग्राम पंचायत प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ*

*औरैया 24 अगस्त 2022*- युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता विकासखंड बिधूना मंडी समिति मैदान बिधूना में किया गया। जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत बांधमऊ के ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार त्रिपाठी द्वारा फीता काट कर एवं समस्त उपस्थित खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं सम्बोधित करते हुए बताया कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।खेलकूद में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। इसके परिणाम में1600 मी दौड़ बालक वर्ग प्रथम रोहित, द्वितीय बृजेंद्र प्रताप, तृतीय नितेश, 400 मी दौड़ बालकवर्ग प्रथम रोहित, द्वितीय रितेश व तृतीय आदिल , 400 मी दौड़ वालिका वर्ग में प्रथम सीता, द्वितीय चंचल, तृतीय गीता एवं100 मी दौड़ बालिका वर्ग प्रथम सीता, द्वितीय पूजा व तृतीय व 200 मी दौड़ बालिका वर्ग प्रथम संस्कृति, द्वितीय साधना व तृतीय गायत्री रही। गोला फेक बालक वर्ग प्रथम कुणाल ,द्वितीय दीपिका रही। वॉलीबॉल बालक वर्ग विजेता-सुजानपुर व उपविजेत बेला रहा। कार्यक्रम का समापन डॉ. मुशीर अहमद, व्यायाम शिक्षक हनुमंत सिंह इंटर कॉलेज बेला द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व प्रतिक चिन्ह देखर समानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मो0 नफीस, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वन्दना, कार्यप्रभारी नीरज तिवारी, रोहित दुबे, युवराज, यशवीर सहित लगभग सैकड़ो खिलाड़ी मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.