June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 24 अगस्त *कर्मचारी ट्विटर व ईमेल पर पुरानी पेंशन की माँग में लाएं तेजी-*

औरैया 24 अगस्त *कर्मचारी ट्विटर व ईमेल पर पुरानी पेंशन की माँग में लाएं तेजी-*

औरैया 24 अगस्त *कर्मचारी ट्विटर व ईमेल पर पुरानी पेंशन की माँग में लाएं तेजी-*

*अटेवा की बैठक में सोशल मीडिया व ईमेल ऑपरेटिंग की दी जानकार*

*औरैया।* आल टीचर्स एन्ड इम्प्लॉई एसोसिएशन (अटेवा) द्वारा अजीतमल ब्लाक के शिक्षक व कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई।बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर जमीनी रणनीति जारी रखने के अलावा सोशल मीडिया और ईमेल के जरिए अपनी माँग को तेजी देने पर चर्चा की गई।इस दौरान ट्विटर, फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म व ईमेल ऑपरेट करने की जानकारी दी गयी।अजीतमल ब्लॉक के पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया।
बुधवार को अटेवा की बैठक में जिलाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन द्वारा पूरी तरह से पेंशन बहाली की माँग उठायी जा रही है।वहीं कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी बनती है, कि सोशल मीडिया व ईमेल के जरिये पुरानी पेंशन माँग को आसानी से घर बैठे देशवासियों व जिम्मेदारों तक पहुँचा सकते हैं। हम सभी कर्मचारियों को एक साथ व एकजुट होकर संघर्ष करना होगा , तभी हम कामयाब होंगे।विशिष्ट अतिथि सुबोध ने कहा कि आज सभी विभागों के कर्मचारी हमारे साथ है। और हम सबकी आवाज को सुनकर सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना होगा।बैठक में जिला पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, रशिद सिद्दीकी, सुबोध , अमित विसारिया ,आशुतोष शुक्ला वा अजीत गौतम ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अपने अपने विचारों को रखा और शिक्षक व कर्मचारियों को सोशल मीडिया व ई मेल ऑपरेटिंग के बारे में बताया।मौके पर तहसील सयोंजक मनोज भदौरिया, ब्लॉक संयोजक अरविंद कुशवाहा, ब्लॉक मंत्री अजय त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार, अक्षय राजपूत, नीरज राजपूत, गौरव पांडेय, सूर्य प्रकाश हेमंत प्रजा पति शशांक सैनी, अनुराग शर्मा, महेश शर्मा, नाइस खान, मोहित, नीलम व संजीव सहित तमाम शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.