औरैया 23 मार्च* सेहुद हनुमानगढ़ी के पुजारी जी के द्वारा आज जीपीएस पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया है।
रिपोर्ट – सत्यप्रकाश बाजपेई की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
औरैया 23 मार्च* आज दिबियापुर में सेहूद बंबा के पास जीपीएस पब्लिक विद्यालय का सेहुद हनुमानगढ़ी के पुजारी जी के द्वारा आज जीपीएस पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया है और जीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री विनोद कुमार बाजपेई जी ने कहा है हम दिव्यापुर में एक अच्छी शिक्षा नीति के आधार पर यह विद्यालय का शुभारंभ कर रहे हैं उपस्थित रहे लोग जनता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री चंद्रमणि बाजपेई आशीष बाजपेई व कुलदीप बाजपेई सतीश बाजपेई आनंद कुमार शुक्ला सत्यप्रकाश बाजपेई योगेश पांडे आशीष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,