औरैया 23 मई *प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद सदस्य ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण*
*औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित मदरसा बोर्ड की अरबी फारसी परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर अली माननीय सदस्य परीक्षा समिति उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद को परीक्षा केंद्र के निरीक्षण करने के लिए भेजा गया। कमर अली द्वारा 22 मई को औरैया पहुंचकर उनके द्वारा मदरसा प्रबंधकों एवं वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की गई। 23 मई को जनपद में बने 2 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि परीक्षा की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से नकल विहीन बनाने के लिए की गई हैं।

More Stories
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*
कौशाम्बी 13 जनवरी 26*गरीबों की छाती पर बुलडोजर चला कर विकास कर रही है योगी सरकार*
कौशाम्बी 13 जनवरी 26*जैविक खेती बनेगी, स्वस्थ जीवन का आधार–सीडीओ*