औरैया 23 फरवरी *प्रदर्शनी देखने आई महिला का चोरों ने मोबाइल किया पार, पुलिस से शिकायत*
*औरैया।* जनपद कानपुर देहात के रायपुर कसोलर निवासी एक महिला अपनी बहन के साथ औरैया में प्रदर्शनी देखने के लिए आई हुई थी। प्रदर्शनी देखने के दौरान उच्चको द्वारा उसका मोबाइल पर कर दिया गया। जैसे ही उसे मोबाइल चोरी होने की जानकारी हुई तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला ने बताया प्रदर्शनी में कोई भी पुलिस का जवान नहीं था इसलिए वह अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंची। पीड़ित महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
शीला देवी पत्नी अमन कुमार निवासी रायपुर कसोलर जनपद कानपुर देहात ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार को वह अपनी बहन के साथ लगभग 12 बजे प्रदर्शनी में खरीददारी करने आई थी। महिला ने जानकारी देते हुए बताया जब प्रदर्शनी में खरीदारी कर रही थी उसी दौरान किसी के द्वारा उसका मोबाइल पार कर दिया गया। जैसे ही उसे मोबाइल चोरी होने की जानकारी हुई तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। महिला ने बताया कि उसने प्रदर्शनी में स्थित चौकी पर जाकर जानकारी की तो वहां कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला। इस पर वह कोतवाली पहुंची और पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि उसके मोबाइल की कीमत लगभग 13500 रुपये थी तथा वह ओप्पो कंपनी का था। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*