July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 फरवरी *निर्वाचन ड्यूटी पर लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या का खुलासा*

औरैया 23 फरवरी *निर्वाचन ड्यूटी पर लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या का खुलासा*

औरैया 23 फरवरी *निर्वाचन ड्यूटी पर लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या का खुलासा*

*पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटे में घटना का किया खुलासा*

*औरैया।* एसओजी टीम व थाना अजीतमल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कोतवाली अजीतमल अंतर्गत पोलिंग बूथ संख्या 18 ग्राम हलौआ पर निर्वाचन ड्यूटी में लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की गत 19 फरवरी की रात हत्या हो गई थी। हत्या में संलिप्त चार अभियुक्तों को आलाकत्ल (मफलर) सहित गिरफ्तार कर घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में किया है।
20 फरवरी 2022 को जनपद पुलिस को कोतवाली अजीतमल एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई कर शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए गए। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा ज्ञात हुआ कि मृतक दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मान सिंह निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी का निवासी है। तथा प्राथमिक स्कूल अलीपुर विकासखंड बिधूना जनपद औरैया में चतुर्थ श्रेणी के पद तैनात था। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन में विधानसभा अजीतमल के पोलिंग बूथ संख्या 18 हलौआ में ड्यूटी करने आया था, तथा 19 फरवरी 2022 की शाम खाना खाने के लिए गया था। मृतक दिनेश कुमार के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली अजीतमल में हत्या कर शव छुपा देने की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान किया है।
निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारी की नियुक्ति के दिन हत्या जैसे सनसनीखेज घटना के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शिवपाल सिंह तथा क्षेत्राधिकारी अजीतमल के नेतृत्व में एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा थाना अजीतमल से घटना के अनावरण के लिए दो टीमों को गठित किया गया था। घटना के अनावरण के लिए गठित टीमों द्वारा घटना के बाद से ही घटना के विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया जा रहा था, तथा एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मैनुअल साक्ष्यों को संकलन किया गया , तथा इसी क्रम के कुछ लोगों को चिन्हित कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर/सूचना तंत्र को एक्टिव किया गया था, तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिशे दी जा रही थी। इसी क्रम में 22 फरवरी 2022 की रात पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना कारित करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूंछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने उपरोक्त घटना कारित करना स्वीकार किया , तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मफलर तथा मृतक की बूलन शाल भी बरामद की गई। गिरफ्तार सुदा अभियुक्तों में प्रमुख अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र मचल सिंह निवासी सरैया अलीपुर थाना बेला जनपद औरैया ने बताया कि मृतक दिनेश कुमार उसकी सगी बुआ का लड़का था, तथा वह उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त था। जिस कारण से वह अपने ननिहाल के घर में रहता था। मृतक का मोहित की बहन के साथ अवैध संबंध थे, तथा मृतक की शादी की बात पूर्व में दोनों परिवारों के बीच हुई थी। मृतक ने बाद में शादी करने से मना कर दिया। जिस कारण मोहित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके के साथ पार्टी करने के बहाने से बुलाकर मृतक दिनेश के ही मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहित कुमार पुत्र मचल सिंह निवासी सरैया अलीपुर थाना बेला जनपद औरैया, प्रदीप कुमार उर्फ मोनू पुत्र अशोक कुमार निवासी टिकराई थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी , सत्यवीर उर्फ सतेंद्र उर्फ रवि पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश निवासी थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी व राजेश पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी उपरोक्त शामिल हैं। पुलिस ने इस दौरान आलाकत्ल एक मफलर, एक बूलन शाल व दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से सत्येंद्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी टीम, नवीन कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना अजीतमल औरैया शामिल रहे। उपरोक्त सनसनीखेज हत्या की घटना का मात्र 48 घंटे में अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा 10 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.