औरैया 23 फरवरी *निर्माणाधीन कंचौसी रेलवे ओवरब्रिज का बदलेगा नक्शा*
*नौ मीटर की जगह बनेगा पन्द्रह मीटर चौड़ा*
*उचित मुआवजा न मिलने से 6 माह से काम रोके है किसान*
*कंचौसी,औरैया।* दो साल से अधूरा पड़ा कंचौसी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण मे अब कुछ हलचल दिखाई दे रही है आज मौके पर निमार्ण करा रही संस्था डीएफसी व ब्रिज कार्पोरेशन के दर्जन भर अधिकारी मौके पर पहुंचे नक्शा का अवलोकन कर पहले से किसानो की अधिग्रहण की जा रही नौ मीटर भूमि को बढ़ाकर पन्द्रह मीटर करने के आदेश डीएफसी व रेलवे के अधिकारियो ने राज्य ब्रज कार्पोरेशन के इंजीनियरो को दिये जिस पर साइड पर काम देख रहे अवर अभियन्ता अहिवरन सिह कोई संतोष जनक जवाब देने से बचते दिखाई दिये बाद मे सीनियर इंजीनियर महेश चंद ने भूमि का नये शिरे से गजट के बाद अधिग्रहण व किसानो की सहमति पर मुआवजा भुगतान आदि समाधान मे सालो समय लगने से कार्य प्रभावित होने की जानकारी दी। जिस पर डीएफसी व ब्रज अधिकारी एक दूसरे को किसानो की मांग पर ध्यान न देने का जिम्मेदार ठहराते दिखाई दिये। बाद मे कार्पोरेशन के अधिकारी करोडो रूपये व अधूरे खम्भे निर्माण मे फसने का हवाला देते हुये अधिग्रहण और भुगतान की प्रक्रिया पूरी कराने मे रेलवे को शासन स्तर से प्रयास करने को कहा, वही परियोजना से प्रभावित किसान मुन्ना चतुर्वेदी , राजकुमार दुबे,अनिल दुबे , बबलू पंडित आदि ने बिना बताये किये अधिग्रहण को गलत बताते हुए दो साल पहले सहमति पत्र के अनुसार भुगतान करने के बाद ही काम शुरू करने पर अड़े है।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।