औरैया 23 फरवरी *करंट लगने से लँगूर की मौत, निकाली गई शव यात्रा*
*फफूंद,औरैया।* फफूंद कस्बा में बिजली का करंट लगने से एक लँगूर बंदर की मौत हो गई। जिसके बाद नगर के लोगों ने बैंड-बाजे के साथ बंदर की शवयात्रा निकाली। यह घटना कस्बे के मोहल्ला बर्की टोला बाजार की हैं।हिन्दू युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण मिश्रा ने स्थानीय लोगों की मदद से बंदर का अंतिम संस्कार वैदिक परम्पराओं के अनुसार करने का फैसला किया। बुधवार की सुबह मृत बंदर को नहलाकर नए वस्त्र पहनाए गए। इसके बाद बंदर के शव को एक ठेले में रखकर बैंड-बाजों की मातमी धुन के साथ शव यात्रा निकाली गई। हिंदू रीति-रिवाज से मृत बंदर को दफनाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हनुमान जी की आरती के साथ बंदर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर हरिओम शर्मा,अवधेश दुबे, माघवेंद्र मोहन शुक्ला, विशाल त्रिपाठी, विमल पांडेय, श्यामू अग्निहोत्री, शिवम चौबे, अंशु शुक्ला, अनिल गुप्ता,अंकित गुप्ता, नितीन त्रिपाठी,प्रबल शर्मा सभासद, राजू गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, सत्यम शर्मा, मनु मिश्रा , राजा, कल्लू, सोनू, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।