June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 नवंबर *फांसी के फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव*

औरैया 23 नवंबर *फांसी के फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव*

औरैया 23 नवंबर *फांसी के फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव*

*अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम तेहराजपुर में घटी घटना*

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र गांव तेहराजपुर में बुधवार दोपहर करीब साढे 12 बजे एक नवविवाहिता ने कमरे के अंदर छत के कुंडा में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पंहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार जांच पड़ताल करते हुए ससुरालीजनों से पूछताछ की है।
ग्राम तेहराजपुर निवासी वीरू उर्फ छोटे दिवाकर की शादी जिला कानपुर देहात के थाना देवराहट गांव बमहोली निवासी कैलाश बाबू की पुत्री 22 वर्षीय संध्या देवी की शादी 5 दिसंबर 2021 में हुई थी। पति नौकरी करता है। कुछ दिन पहले ही घर आया था। कुछ कहा सुनी पत्नि से रात हुई। आज बुधवार की सुबह ससुर, सास पति वीरू उर्फ छोटे दिवाकर खेत पर काम करने गये हुये थे। घर पर कोई नही था।दूसरी मंजिल मकान के कमरे में संध्या ने कमरे की अंदर कुंडी लगाकर फंदे पर झूल गई। खेत से परिजन लौटे आवाज लगाई जबाब नही मिला। ऊपर कमरे की कुंडी बंद मिली गेट के दरवाजों को तोड़कर देखा तो नवविवाहिता फांसी के फंदे पर झूलती मिली। शोर शराबा सुन आसपास के लोग पहुचें। ससुर राज कुमार ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष ललित कुमार फोर्स के साथ पंहुचकर पुलिस बल के साथ पहुँच कर फोरेंसिक टीम को बुलबाकर दूसरी मंजिल के कमरे से शव को उतार कर जांच पड़ताल की है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।मायका पक्ष कानपुर देहात से आ गया है अभी तहरीर नही मिली है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.