औरैया 23 जनवरी *सांसद रामशंकर कठेरिया ने कराया अधिवक्ताओं का शपथ ग्रहण तथा संपर्क मार्गों का किया लोकार्पण, अजीतमल तहसील में बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद सोमवार को सांसद रामशंकर कठेरिया ने सभी अधिवक्ताओं को तहसील सभागार में शपथ ग्रहण कराया तथा मुख्य अतिथि का सभी अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होंने तहसील में वकीलों के चेंबर व बैठने हेतु तथा एक मीटिंग हॉल सभी अधिवक्ताओं ने मांग की जिसको सांसद ने 2024 के चुनाव से पूर्व मीटिंग हॉल व सभी को चेंबर दिलाने का भरोसा दिया शपथ ग्रहण के बाद सांसद रामशंकर कठेरिया ने अछल्दा महेवा रोड से रेहमापुर संपर्क मार्ग,अछल्दा बिधूना मार्ग से इटेली मार्ग, फूटा कुआं से भादसान मार्ग नेशनल हाईवे 2 सिकरोडी रोड से गुहानी खुर्द मार्ग का लोकार्पण व शिलान्यास किया इस मौके पर सभी तहसील अधिवक्ताओं के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहेll औरैया अजीतमल से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*1 नवंबर से दिल्ली में BS4-BS5 डीजल वाली गाड़ियों के प्रवेश पर बैन*
प्रयागराज28अक्टूबर25*इलाहाबाद HC में शिक्षामित्रों के मानदेय पर सुनवाई*
लखनऊ28अक्टूबर25*छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम अधिकारी हुए सम्मानित