October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 जनवरी **कंचौसी पौधशाला का गेट बन कर तैयार 26 को होगा शुभारंभ* 

औरैया 23 जनवरी **कंचौसी पौधशाला का गेट बन कर तैयार 26 को होगा शुभारंभ* 

*कंचौसी पौधशाला का गेट बन कर तैयार 26 को होगा शुभारंभ*

 

*कंचौसी,औरैया।* कैनाल पटरी पर पांच एकड भूमि पर वन विभाग की लम्बे समय से संचालित कंचौसी पौध शाला मे बास की लकड़ी की जगह ईट सीमेंट सरिया से निर्माण कर स्थाई गेट का निर्माण बिभागीय अधिकारियो द्वारा कराया गया है जिससे नर्सरी मे भिन्न प्रकार की तैयार की जा रही पौध को अन्न मबेशी से बचाया जा सकेगा साथ ही पेडो की सुरक्षा हो सकेगी जिस नर्सरी से प्रति वर्ष दस लाख से अधिक छाया फल दार पौध सरकारी निजी क्षेत्र को बिक्री की जाती है वन रेंजर सुरेन्द्र सिंह की देख रेख मे कराये गये गेट का शुभारम्भ आगामी 26 जनवरी को जिला संभागीय अधिकारी बिमल कुमार सिंह व एसडीओ बिक्रम सिंह सचान के द्वारा ध्वजा रोहण के साथ आवागमन शुरू किया जायेगा जिसके आसपास फर्श को पक्का कराया जायेगा जिस पर दो लाख रूपये से अधिक खर्च आयेगा।

Taza Khabar