औरैया 23 अक्टूबर*अधिकांश राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों को नही जानकारी है संविधान की-अतर सिंह जी
को आरक्षण समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अतर सिंह जी कानपुर से औरैया में आकर प्रतिभा क्रांति फाउंडेशन के ऑफिस में संविधान की चर्चा की और माननीय अटल सिंह जी ने अनुच्छेदों के बारे में जानकारी भी दी प्रदेश अध्यक्ष जी का कहना है की विधानसभा या लोकसभा में भेजे जाने वाले जो संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं उन्हें संविधान पढ़ने की आवश्यकता है भारत के अंदर संविधान ठीक से लागू नहीं हो रहा है तो माननीय अतर सिंह जी गांव गांव जिले जिले शहर शहर जाकर संविधान का केडल कराते हैं और चाय पर भी संविधान की चर्चा करते हैं क्योंकि घर-घर संविधान पदवाना है और अंबेडकर राज लाना है
यूपी आजतक से संपादक जी कमल प्रकाश गुप्ता औरैया मो 7454099772
More Stories
कनाडा29सितम्बर25*कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को किया आतंकवादी संगठन घोषित
अयोध्या29सितम्बर25*फिट रुदौली कार्निवल में दिखा खिलाड़ियों का जलवा
अयोध्या29सितम्बर25*सियासत और सामाजिक समरसता का संगम बने पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां