July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 22 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 22 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/22, 8:53 PM] Ram Prakash Upaajtak: *ऐरवाकटरा में शुक्रवार को निकलेगी शिव बारात*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा में शुक्रवार से शुरू हो रही रामलीला की रशंकर बारात निकाली जाएगी। रामलीला आयोजक कमेटी के अध्यक्ष /प्रधान ऐरवाटीकुर सरमन सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण कुशवाह, महामंत्री रतन पोरवाल, प्रबंधक इंद्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि 23 सितंबर से शुरू हो रही रामलीला 6 अक्टूबर तक चलेगी।जिसमें कानपुर, चित्रकूट, बाँदा, महोबा आदि के कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे ऐरवा टीकुर रामलीला मैदान से शंकर बारात शुरू होकर बग्घी,घोड़ी व ट्रैक्टरों से भगवान शंकर की बारात प्रस्थान करेगी और ऐरवा पछेला कस्बे के बाजार से होते हुए ऐरवाकटरा थाने में थानाध्यक्ष द्वारा शंकर बारात का पूजन किया जाएगा और पुनः रामलीला मैदान में बारात का समापन किया जाएगा एवं गणेश पूजन 25 सितम्बर को प्रभारी थानाध्यक्ष के द्वारा किया जायेगा। इस मौक़े पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, उपप्रबंधक बीनू सक्सेना, मंत्री मोहित कुशवाह मंच संचालक मंटू तिवारी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।
[9/22, 8:53 PM] Ram Prakash Upaajtak: *पति की मौत होने पर एक साल की अबोध बच्ची को गोद में लेकर दर-दर भटक रही महिला*

*पति की मौत के बाद जेठ ने घर से निकाला, ऐरवाकटरा थानाक्षेत्र के बरौना कला का मामला*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* थाना क्षेत्र के बरौना कलां निबासी अमित मिश्रा अपने बड़े भाई धर्मदत्त के साथ गुड़गाँव में अपने निजी मकान में रहते थे।अमित मिश्रा एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करते थे।कोरोना के दौरान काम न चलने के कारण दोनों भाइयों ने करीब 28 लाख में गुड़गाँव का मकान बेचकर बापस आ गए और बरौनाकलां में साझे में पैतृक जगह पर अपना मकान बनवाया।
कोरोना काल खत्म होने पर अमित मिश्रा अपनी पत्नी संगीता के साथ बापस नौकरी करने गुड़गाँव चले गए।विगत 24 अप्रैल 2022 को अमित मिश्रा की हत्या हो गयी, तो पत्नी संगीता के सामने संकट खड़ा हो गया और दाने-दाने को मोहताज हो गयी। किसी तरह चार माह का समय काटा।
थाना ऐरवाकटरा पुलिस को दिए शिकायतीपत्र में संगीता मिश्रा ने आरोप लगाया कि वह अपनी डेढ़ साल की अबोध बच्ची को लेकर बुधवार को ऐरवाकटरा क्षेत्र के बरौनाकलां में अपनी ससुराल पहुँची तो जेठ अटल मिश्रा व जेठानी सुनीता ने उसको घर मे नहीं घुसने दिया और गाली- गलौज करके धक्के मारकर उसे दुधमुंही बच्ची के साथ बारिश के मौसम में घर से निकाल दिया।संगीता ने इसकी सूचना महिला हेल्पलाइन डायल 1090 पर दी और बच्ची के साथ खुले में भीगती रही। सूचना पर पहुँची डायल 112 की पुलिस ने पीड़िता को थाने जाने को कहा। पीड़िता संगीता ने आरोप लगाया कि अपनी एक वर्ष की बच्ची को गोद मे लेकर पैदल ऐरवाकटरा थाने गयी, किन्तु थाने की पुलिस ने कार्यवाही करने की जगह उसे बापस बरौना कलां चौकी पर भेज दिया, जहाँ भी पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका। पीड़िता अपनी दुधमुंही बच्ची को गोद मे लेकर अपने पति के हिस्से की छत की उम्मीद में अधिकारियों की चौखट पर भटक रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है, और जेठ, जेठानी पीड़िता को प्रताड़ित करने और धमकी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि महिला शिकायत लेकर थाने आयी थी। बरौनकलां चौकी इंचार्ज को महिला की शिकायत के जाँच का निर्देश दिया गया है।शिकायत सही पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
[9/22, 9:13 PM] Satya Prakash Bajpai Upaajtak: खेत पर घूमने गए 60 वर्षीय वृद्ध की पानी में गिरने से हुई मौत
दिबियापुर थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव का मामला
सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सीएचसी दिबियापुर लाया गया
जहां डॉक्टरों ने देख वृद्ध को किया मृतक घोषित
गुलरिहा गांव निवासी 60 वर्ष वृद्ध उमाशंकर पुत्र नंदलाल खेतों पर घूमने के लिए गए हुए थे तभी पानी में गिर जाने से हुई मौत जिससे परिजनों में छाया मातम दिबियापुर थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.