[2/22, 6:26 PM] Ram Prakash Upaajtak: *सघन मिशन इंद्रधनुष-4 सात मार्च से*
*तीन चरणों में पूरा होगा छूटे बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण*
*स्वास्थ्य विभाग 24 फरवरी से सर्वे कर तैयार करेगा माइक्रोप्लान*
*औरैया।* कोविड और अन्य कारणों से नियमित टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जनपद में सात मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 (आईएमआई-4.0) शुरू करेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया- कोविड-19 संक्रमण के दौरान लॉकडाउन एवं अन्य कारणों से टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश शासन से मिले हैं। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. डीएन कटियार ने बताया- विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ की मॉनिटरिंग और 24 से 26 फरवरी तक सर्वे कर नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती को चिन्हित कर माइक्रोप्लान तैयार किया जाएगा। तीन चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 का प्रथम चरण सात मार्च से शुरू होगा। विधानसभा चुनाव की मतणना के चलते 10 मार्च को टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित रहेगा। द्वितीय चरण चार अप्रैल और तृतीय चरण दो मई से शुरू होगा।
अभियान की तैयारी के लिये 19 से 23 फरवरी तक जनपद स्तरीय संवेदीकरण एवं ब्लाक स्तरीय अभिमुखीकरण किया जा रहा है, 24 से 26 फरवरी तक सर्वे, 28 फरवरी से दो मार्च तक माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा, तीन मार्च को जनपद स्तर पर माइक्रो प्लान पूरा कर समीक्षा की जाएगी, चार मार्च को राज्य स्तर पर माइक्रो प्लान जमा करना है। पांच मार्च को राज्य स्तरीय समीक्षा की जाएगी। अभियान के तहत जिले के सीमावर्ती इलाकों, ईंट भट्टों, निर्माणाधीन साइट, दुर्गम क्षेत्रों में विशेष रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया टीकाकरण से अक्सर विस्थापित परिवार छूट जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग आता है। कामकाज के हिसाब से यह लोग विभिन्न प्रदेशों और शहरों में घूमते हैं। इनके बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा जिले की सीमा से सटे इलाकों में बसे लोगों के बच्चों का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा।
*इंसैट* *क्या है सघन मिशन इंद्रधनुष?*
सघन मिशन इंद्रधनुष दरअसल विशेष टीकाकरण अभियान है। शून्य से दो वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती, जो नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं, विशेष अभियान चलाकर उन्हें टीके लगाए जाते हैं। इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया है। क्योंकि इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं, और इस अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह टीकाकरण निशुल्क किया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत बच्चों को सात खतरनाक बीमारियों तपेदिक, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस और खसरा से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा।
[2/22, 6:42 PM] Ram Prakash Upaajtak: *दबंगों ने वृद्ध सहित पुत्रवधू को पीटा*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर बस में मंगलवार सुबह दरवाजे पर बैठी वृद्ध सहित पुत्रवधू को दबंगों ने पीटा पीड़ित ने अछल्दा में तहरीर देते हुए जय नारायण तिवारी ने पुलिस को बताया मंगलवार सुबह वह खेतों से घूम कर दरवाजे पर बैठा था तभी पुरानी रंजिश मान कर गांव के ही अबधेश तिवारी , राकेश तिवारी ,अखिलेश तिवारी ,शिव तिवारी ने मुझे वह मेरी पुत्रवधू अंजू तिवारी व नातिन काव्या को मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी।
[2/22, 6:43 PM] Ram Prakash Upaajtak: *नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म*
*बिधूना,औरैया।* एक युवती ने एक व्यक्ति पर अपनी नाबालिग बहिन के साथ बहला-फुसलाकर धमका कर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कस्बा निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते तीन वर्ष पूर्व उसका कस्बे के ही एक व्यक्ति से विवाद हुआ था जिसमें उसके स्वजनों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई थी| कहा विवेचना के बाद जब मामला न्यायालय में पहुंचा तो विपक्षी गणों ने पुनः इस तरह की घटना न किये जाने का आश्वासन देने के साथ क्षमा माँगते हुऐ अपने ही परिवार के एक युवक के साथ शादी किये जाने का आश्वासन दिया था |कहा जिसके बाद दोनों परिवारों का मेल जोल बढ गया और एक दूसरे के घर आना जाना शुरु हो गया। पीडिता ने कहा बाद में उसी युवक ने उसकी नाबालिग बहिन के ऊपर डोरे डालना शुरु कर दिया और मौका पाकर डरा धमकाकर उसकी बहिन के साथ दुष्कर्म किया। कहा एक बार उसी युवक ने उसकी बहिन को बनखंडेश्वर वाली गली में डरा धमकाकर खींच कर ले जाकर दुष्कर्म किया। जब उसने अपनी बहिन से सख्ती के साथ जानकारी की तो उसने सारी बात बता दी। कहा इस बात का जब उसने उलाहना उसके स्वजनों को दिया तो आरोपी के स्वजनों ने लात घूसों थप्पड़ों से उसकी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
[2/22, 7:40 PM] Ram Prakash Upaajtak: *पत्नी से विवाद के चलते मायके एवं ससुराली जनों लाठी डंडे चले*
*एक दर्जन से अधिक महिलायें पुरुष घायल*
*बिधूना,औरैया।* कस्बे के मोहल्ला लोहामंडी में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष घायल हो गए|गंभीर रुप से घायल हुऐ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को कस्बे के लोहामंडी निवासी मयंक अग्निहोत्री पुत्र ओमकांत अग्निहोत्री ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी फरवरी 2018 में आकांक्षा पुत्री प्रमोद त्रिवेदी निवासी बमुराह थाना एरवाकटरा के साथ हुई थी। शादी के बाद आकांक्षा अपने मायके चली गई। जहां से वह जब वापस ससुराल नहीं आई तो न्यायालय की शरण ली। कहा कि विगत 27 जनवरी को पत्नी तथा उसके मायके पक्ष के लोगों के द्वारा उसके मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गये , और मारपीट करने लगे। कहा इस दौरान 19 फरवरी को उसके छोटे भाई मृदुल की शादी होकर आयी। उसकी पत्नी भी घायल हो गयी। कहा मृदुल अपनी पत्नी को लेकर घर आया था। पीडित का आरोप है कि उसकी पत्नी के मायके पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें अंजलि पत्नी अभिषेक, स्नेहा मिश्रा पुत्री सुरेश मिश्रा वंदना पत्नी सुबोध स्वदेश पत्नी गोविंद नारायण पांडे सीमा पत्नी ओमकांत मोहिनी पुत्री गोविंद नारायण मयंक उर्फ अंकित पुत्र ओमकान्त घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से आकांक्षा पत्नी मयंक ने आरोप लगाया है कि उसके माँ बाप ने उसकी शादी बिगत 2018 में यथा सामर्थ्य दान दहेज देकर की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके साथ लगातार उत्पीडन किया गया|ससुराली जनों के उत्पीडन से आजिज आकर वह किसी तरह अपने मायके पहुंच गई। आकांक्षा का आरोप है कि उसके पति के द्वारा दूसरी शादी कर ली गई है जिसके बाद वह बिधूना स्थिति अपनी ससुराल के मकान में आकर रहने लगी|मंगलवार को उसके ससुराली जन भारी संख्या में आवास पर पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसमें वह तथा अमलेश पत्नी प्रमोद त्रिवेदी , बंदना पत्नी मुकेश , कंचन पत्नी विकास व अर्चना पुत्री श्री प्रकाश दुबे घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से घायल हुऐ एक दर्जन महिला पुरुषों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
[22/02, 7:58 PM] Ram Prakash Sharma: *कमिश्नर के अनुज की पत्नी की इलाज के दौरान मौत*
*विगत दिवस मार्ग दुर्घटना में गंभीर घायल हुई थी महिला*
*बिधूना,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानीकोठी पटियात निवासी कमिश्नर शिव भूषण तिवारी के छोटे भाई हर भूषण तिवारी की पत्नी की बीते दिवस एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। दिवंगत सुनीता का उनकी ससुराल में शोकाकुल माहौल में दाह संस्कार कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानी कोठी पटियात निवासी कमिश्नर शिव भूषण तिवारी के छोटे भाई हरिभूषण तिवारी अपनी पत्नी सुनीता व बच्चों के साथ नोएडा में रहते हैं। बीते दिवस वह कानपुर में एक शादी समारोह से निवृत्त होकर जब अपनी निजी कार से जब वापस नोइडा जा रहे थे तभी फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पर बने डिवाइडर से उनकी कार टकराकर अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई जिसमें हर भूषण तिवारी उनकी पत्नी सुनीता व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया जहां से गंभीर स्थिति में उनकी पत्नी सुनीता को एक अस्पताल रेफर कर दिया गया था। रविवार की शाम उपचार के दौरान सुनीता की मृत्यु हो गयी। पीएम के बाद जैसे ही सुनीता का शव उनकी ससुराल मानी कोठी पटियात आया तो गांव में कोहराम मच गया।मंगलवार को शोकाकुल माहौल में सुनीता का दाह संस्कार कर दिया गया है।
[22/02, 8:18 PM] Ram Prakash Sharma: *कार की टक्कर से युवक गंभीर घायल*
*औरैया।* कोतवाली के गांव सलैया निवासी एक युवक सेना की भर्ती की तैयारी कर रहा था। सुबह वो गांव से मुरादगंज तक दौड़ लगाने गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। जिसमें वो गम्भीर घायल हो गया। उसको सीएचसी आजीतमल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गम्भीर हालात में उसको सैफई रेफर किया गया। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। उधर हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
सलैया निवासी प्रकाश चन्द्र दुबे का 19 वर्षीय पुत्र विकास दुबे सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। सुबह वो हाइवे तक दौड़ लगाने के लिए निकल गया। इस बीच तेज रफ्तार कार ने मुरादगंज ओवरब्रिज के नीचे उसे टक्कर मार दी। जिससे विकास के सिर पर गम्भीर चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने उसे सैफई रेफर कर दिया। परिजन भी रोते बिलखते आ गए। सैफई ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। शव घर पर आने पर कोहराम मच गया। पुलिस ने कार को कोतवाली में खड़ा करा लिया है। चालक फरार है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
[22/02, 8:24 PM] Ram Prakash Sharma: *कार डिवाइडर से टकराई पिता-पुत्र समेत तीन गंभीर घायल*
*बिधूना,औरैया।* मंगलवार की बिधूना बेला मार्ग पर कीरतपुर के पास सांकेतिक बोर्ड एवं रिफ्लेक्टर न होने के चलते एक कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार पिता-पुत्र सहित एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहा निवासी शत्रुघन सिंह अपने पुत्र शिवेंद्र सिंह के साथ कार से बिधूना स्थित अपने किसी रिश्तेदार से मिल कर जब देर सायं वापस अपने घर लौट रहे थे तभी बिधूना बेला मार्ग पर नदी पुल के आगे कीरतपुर के पास सांकेतिक बोर्ड व रिफलेक्टर न होने के कारण सामने से आ रही लाइट के चलते कार डिवाइडर में टकराकर बरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार पिता-पुत्र व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए | सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।