औरैया 22 फरवरी *पंचवर्षीय यज्ञ परमहंस समाधि ख्याली दास पर 27 फरवरी से प्रारंभ*
*फफूंद,औरैया।* नगर में स्थित प्रसिद्ध मंदिर परमहंस समाधि ख्याली दास आश्रम पंचवर्षीय 27 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा और 4 मार्च को यज्ञ समाप्त होगा तथा उसी दिन बृहद भंडारा होगा जिसमें यज्ञ आचार्य आनंद कुमार शुक्ला मकरंद नगर कन्नौज वाले हैं इस आशय की जानकारी परमहंस ख्याली दास कुटिया के महंत एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक मनोहर दास त्यागी ने दी है। इस पंचवर्षीय यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में पधारने के लिए नगर व क्षेत्रीय जनता से अपील की है। अपील करने वालों में महंत मनोहर दास त्यागी समाजसेवी गोपाल कृष्ण मिश्रा ,समाजसेवी अंकित रंजन त्रिपाठी , समाजसेवी प्रदीप कुमार पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला, समाजसेवी सुरेश अवस्थी, समाजसेवी गोविंद मिश्रा, समाजसेवी मानवेंद्र सिंह पोरवाल, समाजसेवी प्रेम कुमार गुप्ता, समाजसेवी प्रमोद नारायण तिवारी, समाजसेवी सुधांशु शेखर अग्निहोत्री, समाजसेवी अनुज दुबे ,समाजसेवी पंडित दया नारायण शुक्ला, समाजसेवी पंडित दया नारायण ,मास्टर विक्रम सिंह राजपूत, अश्विनी कुमार त्रिपाठी, सभासद शिव कुमार राजपूत, सभासद प्रबल शर्मा, सभासद राजेश त्रिपाठी आदि लोग प्रमुख हैं।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।