औरैया 22 नवंबर *सक्षम द्वारा आयोजित जिला अधिवेशन हुआ संपन्न*
*जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ*
*औरैया।* मंगलवार को मां आरके देवी महाविद्यालय टीकमपुर फफूंँद (औरैया) में सक्षम के बैनर तले कार्यक्रम संयोजक जय गोपाल पांडेय, सक्षम जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी की अगुवाई में जिला अधिवेशन का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक दिव्यांगों ने सहभागिता की तथा महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर अधिवेशन का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एके सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद राजेश अग्निहोत्री, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा, भाजपा नेत्री जीत कुमारी दुबे, सुमन चतुर्वेदी, प्रशांत पांडेय सहित सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं सक्षम की जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा बनाई गई सक्षम की रंगोली सहित अन्य रंगोलियों को अतिथियों ने बहुत सराहा एवं छात्राओं को प्रेरित करते हुए और बेहतर करने की शपथ दिलाई। सक्षम के प्रांतीय सचिव प्रशांत मिश्रा ने सक्षम के मिशन और विजन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा दिव्यांगों को बेहतर से बेहतर सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के द्वारा दिव्यांगों के लिए जनपद में सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्य और प्रयासों पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी दिव्यांगों को चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही सक्षम के द्वारा दिव्यांगों के हितार्थ किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों की जरूरत बताई, एवं कार्यक्रम में आए दिव्यांगों में दिव्यांग बच्चों को कॉपी, कलम और पेंसिल प्रदान की तथा दिव्यांगों को कंबल वितरित किये। वही जिलाधिकारी ने विनीत गुप्ता सहित अन्य दिव्यांगो को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विनीत गुप्ता ने ऐसे दिव्यांगों जो जीवन से हताश और निराश होकर के एकांतवास की स्थिति में रहते हुए असहाय महसूस कर रहे हों, उनके लिए एक फिजिकलथेरेपी पर आधारित 15 दिवसीय शिविर के आयोजन की मांग रखी श्री राष्ट्रीय नेतृत्व से महिला आयाम की प्रांत प्रमुख सुमन चतुर्वेदी ,प्रांत सह मंत्री पंकज तिवारी, जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी ने भी सक्षम के बारे में बताया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. जय गोपाल पांडेय संस्थापक मां आर. के.देवी महाविद्यालय ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए दिव्यांगों के हितार्थ किए जाने वाले किसी भी प्रकार के आयोजनों के लिए महाविद्यालय की उपलब्धता का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सक्षम की जिला इकाई द्वारा भी सभी आगंतुक अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
More Stories
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*