औरैया 22 नवंबर *मुलायम सिंह की प्रथम जन्म जयंती पर दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि*
*औरैया।* आज मंगलवार 22 नवंबर 2022 को समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर पर श्रद्धेय नेताजी की प्रथम जन्म जयंती भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा नेताजी की कृतित्व व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
समाजवादियों ने नेताजी के द्वारा किए गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए देश के प्रति उनके योगदान को विचार गोष्ठी के माध्यम से साझा किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कि नेता जी ने जीवन पर्यंत किसानों गरीबों, शोषित, वंचितों, दलितों व पिछड़ों की लड़ाई लड़ी। नेताजी ने अपना पूरा जीवन दबे कुचले लोगों के उत्थान में लगा दिया। आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनके विचार हम सभी के हृदय में जीवन पर्यंत जीवित रहेंगे। जिला महासचिव ओम प्रकाश ओझा ने कहा कि उन्होंने नेताजी के साथ बहुत कुछ सीखा है और नेताजी सर्व समाज के नेता थे। किसी भी कार्यकर्ता की या जनता की परेशानी के लिए वह निरंतर उपस्थित हो जाते थे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वही पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे ने भी नेताजी के ना रहने पर अफसोस व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिलासभा जिला अध्यक्ष धनदेवी यादव, उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, श्याम बाबू यादव, अनीष नेता, रमेश शर्मा, सर्वेश बाबू गौतम, राजेंद्र अंबेडकर, ब्रह्मानंद गुप्ता, राजा तिवारी, ओके चौधरी, भानु विश्वकर्मा, बबलू यादव, हिमांशु पाल, जयवीर दोहरे, शिवम, देवराज व मीडिया प्रभारी अमित यादव सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*