औरैया 22 दिसम्बर *क्षय रोग के प्रति किया गया जागरूक*
*जिला क्षय रोग अस्पताल चिचौली में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
*औरैया,*संवाददाता।* टीबी जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला क्षय रोग अस्पताल में गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें टीबी की जांच व बचाव के बारे में चर्चा की गई। टीबी को जड़ से मिटाने के लिए अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अशोक कुमार राय ने कहा कि डेली रेजीमिन प्रणाली के तहत टीबी मरीजों को प्रतिदिन दवा खिलाई जा रही है। टीबी के लक्षणों के बारे में बताया कि 2 सप्ताह से अधिक खांसी आना, वजन कम होना, बुखार, सीने में दर्द एवं बलगम के साथ खून आना, भूख कम लगना आदि टीबी के प्रमुख लक्षण हैं। जिले के सभी अस्पतालों में डॉट्स प्रणाली के तहत टीबी मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। जिला क्षय रोग अस्पताल चिचौली में एक्स-रे व सीबी नाट जांच की सुविधा उपलब्ध है। 100 शैय्या जिला अस्पताल के अलावा शहर अछल्दा, बिधूना, अजीतमल में ट्रू नोट जांच मशीन उपलब्ध है। जिससे टीबी के संदिग्ध मरीजों की ड्रग रेजिस्टेंस की जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से निश्क्षय योजना के तहत टीबी मरीजों को डीबीटी के माध्यम से प्रतिमाह 500 रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने एचआईवी के मरीजों से टीबी जांच कराने की अपील की है। कार्यक्रम में जिला कोऑर्डिनेटर रविभान सिंह, एसटीएस संदीप कुमार, आशीष कुमार, रोहित चतुर्वेदी, शैलेंद्र यादव, आशीष पटेल, टीआई के राजीव सिंह के अलावा डीटीसी के कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
भिंड23जनवरी25*खुदाई के दौरान निकला खजाना, मुगलकालीन 113 चांदी के सिक्के, जांच जारी*
लखनऊ23जनवरी25*राजधानी लखनऊ में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस!!
23जनवरी25*अमेरिका में 20 फरवरी से पहले बच्चे पैदा करने की क्यों मची होड़? ट्रंप सरकार के एक फैसले से मचा हड़कंप*