January 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 22 दिसम्बर *कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर लगा डेढ़ घण्टे जाम*

औरैया 22 दिसम्बर *कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर लगा डेढ़ घण्टे जाम*

औरैया 22 दिसम्बर *कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर लगा डेढ़ घण्टे जाम*

*25 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही मालगाड़ी*

*क्रासिंग से पहले गड्ढे में ट्रक फंसने से लगा जाम*

*कंचौसी,औरैया।* औरैया रसूलाबाद रोड पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिग पर लगे जाम में राहगीरों को डेढ़ घण्टे तक मशक्कत करनी पड़ी। दिल्ली हावड़ा रूट पर डाउन लाइन में फाटक न बंद होने के चलते पच्चीस मिनट तक मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।पोर्टर मंडल द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद तब कहीं राहगीरों को जाम से निजात मिल पाई।कस्बे के रेलवे क्रासिग में ओवर ब्रिज पुल नही है। यहां से निकलने वालों को प्रतिदिन जाम की जाम का झाम झेलना पड़ता है। दिल्ली हावड़ा रूट दिनभर में सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन रहता है।फाटक खुलने के बाद वाहनों के आड़े-तिरछे घुस जाने से घंटो जाम की स्थिति बन जाती है।बुधवार दोपहर एक बजे औरैया से रसूलाबाद जा रहा एक ट्रक क्रासिंग से पहले सड़क में हुए गहरे गड्ढे में फंस गया इसके बाद वाहनों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी।और इसी बीच फाटक खोलने वाली ऑटोमेटिक प्रणाली में तकनीकी खामी आ जाने से समस्या और बढ़ गई,फिर पोर्टर ने चाबी द्वारा फाटक खोला और जब फाटक खुला तो वाहन निकालने की धमाचौकड़ी में ऐसा जाम लगा कि जो जहाँ वही फंसकर रह गया। वाहनों के आमने-सामने खड़े हो जाने के कारण वाहनो की लम्बी लाइनें लग गई।फाटक न बन्द होने के कारण पच्चीस मिनट तक मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने जाम खुलवाकर ट्रेन को निकाला। लगभग डेढ़ घंटे चले जाम में बाजार में खरीदारी करने आये व मेला देखने आए लोग जाम में फंसे रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.