औरैया 22 जून *मिठाई की दुकान में लगी आग चौराहे पर मचा हड़कंप*
*बिधूना,औरैया।* रजाई गद्दे एवं मिठाई की एक दुकान में अचानक लपटें उठते देख कर लोगों में हड़कम्प मच गया , मौके पर खड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी ने तत्काल मोर्चा संभाल कर आग पर बमुश्किल काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। तब तक सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट से लगी आग बताई जा रही है ।
जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य भगत सिंह चौराहे के पास अचानक एक दुकान में आग लग गई। दुकान के बाहर धूंआ उठता देख कर वहां के लोगों में अफरातफरी व हड़कंप मच गया , लेकिन वही सुबह से ही मौजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी अग्निपथ का विरोध करने वालो के लिए खड़ी थी, तभी लोगों ने आग की जानकारी फायर ब्रिगेड के कर्मियों को दी , आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियो ने बिना कुछ देर किए आग पर काबू पाने की कोशिश की , लेकिन जगह कम होने की बजह से काफी कठिनाई का सामना करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। तब तक आग से समान जलकर खाक हो चुका था।अंदर गद्दे की दुकान के कारण आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था। बाहर मिठाई की दुकान थी।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न