October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 22 जून *ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप लेखपाल को हटाने की उठाई आवाज*

औरैया 22 जून *ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप लेखपाल को हटाने की उठाई आवाज*

औरैया 22 जून *ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप लेखपाल को हटाने की उठाई आवाज*

*ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाया धन उगाही करने का आरोप*

*औरैया।* विकासखंड सहार क्षेत्र के ग्राम रूपपुर निवासी वाशिंदों ने बुधवार को अपनी मांगों का ज्ञापन उप जिला अधिकारी बिधूना को सौंपा है। इसमें उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को हटाए जाने एवं उचित कार्रवाई किए जाने की आवाज उठाई है।
उप जिला अधिकारी को सोपे ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्रीय लेखपाल रोहित यादव द्वारा रूपपुर सहार मौजा में कृषि आवंटन के नाम पर धन एकत्र किया जा रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल ने प्रधान द्वारा चिन्हित जगह पर पानी की टंकी बनवाने के लिए कहा कि यह ढाक की सुरक्षित जगह है। जबकि उसी जगह पर लेखपाल ने गांव के ही रामबाबू को पट्टा के आधार पर कब्जा दिला दिया। इसके अलावा लेखपाल ने अपनी मर्जी से टंकी बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। ऐसा होना भूमि प्रबंधन समिति के खिलाफ है। लेखपाल ग्रामीणों को धमका कर बेघर कर देने को कहता है। इसी के चलते वह ग्रामीणों से पैसा मांग रहा है। लेखपाल ने गांव के ही अकबर व सलीम की गलत पैमाइश करके रघुपति के संक्रमणीय खेत के नाम कर दी। इसी प्रकार से गलत पैमाइश करके संक्रमणीय काश्तकारों को परेशान किया जा रहा है। कहा कि राम औतार शर्मा मिडई के असंक्रमणीय से संक्रमणणीय कराने के लिए 20 हजार की मांग की जा रही है। पीड़ित उपरोक्त धनराशि देने में असमर्थ होने के कारण भूमि संक्रमणीय में दर्ज नहीं हो पा रही है। शासनादेश है कि विरासत मृतक की तत्काल जांच की जाए, लेकिन लेखपाल ने अभी तक गांव के 2 लोगों की जांच नहीं की है , जबकि उनका निधन हुए 2 वर्ष बीत चुके हैं , ना ही उनकी विरासत दर्ज की गई है , इसके अलावा अन्य विरास्ते भी लंबित हैं। ग्रामीणों ने उपरोक्त लेखपाल को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लेखपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह लोग तहसील में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रार्थना पत्र देने वालों में प्रमुख रूप से बृजभान सिंह , राज किशोर , सुरेश चंद्र, मांगेलाल , वीरेंद्र सिंह , धीरेंद्र सिंह , मनीष सिंह , महेंद्र सिंह , लाखन सिंह , गौरव सिंह , विक्रम सिंह , राजवीर व समीर समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।

Taza Khabar