औरैया 22 अप्रैल *विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज के बच्चों ने रोंपे पौधे*
*नवीन प्रवेश के साथ हर बच्चे को पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण की जिम्मेदारी*
*औरैया।* राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार ने बताया जहां कभी गर्मी मई और जून के माह में प्रचंड होती थी वो नजारा इस वर्ष अप्रैल में देखने को मिल रहा है । परन्तु हमने अपने विद्यालय में गर्मी की मार से निजात पा ली है। जब इस विद्यालय में वर्ष 2015 में आया था तो एक भी पौधा नहीं था जिससे हमें विद्यालय परिसर में टिक पाना मुश्किल था । उसी समय इस बात से सिहिर गया था कि अगर हमारी सम्पूर्ण धरती पर भी अगर एक भी पौधा न रहे तो निश्चय ही धरती पर जीवन संभव नहीं होगा। छः वर्षों की पूर्व छात्रों, समाज, विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास से आज हमारा विद्यालय हरा भरा है और कूल भी ।विचार करें इस माह में इतनी गर्मी क्यूं ? गेहूं की फसलों में अज्ञात कारणों से आग क्यूं ? जवाब अज्ञात नहीं है । कबूतर की भांति आंख बंद करने के बजाय हमें समस्या के समाधान पर कार्य करना ही होगा । जीवन के हर मौके पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी पूरी देखरेख कर अपने और अपनों के सुखद भविष्य का निर्माण करें । विद्यालय में पीपल, बरगद, कनेड, नीम, पकड़िया के पौधे रोपे । बच्चों में अपने अपने पौधे को लगाने का उत्साह और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अरुणा त्रिपाठी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें