औरैया 22 अगस्त *लापता युवक का शव रामपुरा क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला मचा कोहराम*
*दो दिन पहले दिल्ली से लापता हुआ था युवक*
*अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के ततारपुर कलां निवासी 32 वर्षीय युवक दो दिन पहले दिल्ली से लापता हो गया था। सोमवार को उसका शव जिला जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के कर्णखेेेरा मंदिर के पास खेतों में नीम के पेड़ पर लटकता मिला। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जाहिर की है।
अयाना थाना क्षेत्र के ततारपुर कलां निवासी सुभाष सेंगर(32) पुत्र नरवेंद्र सिंह उर्फ भूरे अपनी पत्नी बब्ली व दो बच्चों अंश(10) व मानवी (०8) के साथ मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली में रहकर फ्लाईओवर कंस्ट्रशन प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार सुबह वह अपनी पत्नी से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकला था। दूसरे दिन उसके समय से घर न आने पर पत्नी ने नजफगढ़ दिल्ली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार को सुभाष का शव जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के शिवगंज-हिम्मतपुर मार्ग पर स्थित कर्णखेरा मंदिर से 200 मीटर दूर खेतों लगे नीम के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता मिला। खेतों पर काम करने पहुंचे किसानों ने पेड़ पर शव को लटकता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे रामपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैस ने शव को पेड़ से उतार कर मृतक के जेब में पड़े मोबाइल में आ रही कॉल को रिसीब कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। पुलिस को पेड़ के नीचे युवक के जूते भी उतरे मिले। संतोष की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी बब्ली व बच्चों को रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता निरवेंद्र सिंह ने बेटे की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई रनवीर सिंह फौजी ने रामपुरा थाना में तहरीर दी है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*