औरैया 22 अगस्त *चोरों ने तीन मंदिरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम*
*पीतल के घंटे और दान पात्र काटकर निकाल ले गए पैसे, पुलिस कर रही जांच*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कोतवाली क्षेत्र में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर तीन मंदिरों से पीतल के घंटे और दान पात्र में रखे रुपए पार कर दिए। तीनों मंदिरों में एक लाख रुपए से अधिक कीमत के घंटे व नगदी की चोरी की बात बताई जा रही है। सोमवार की सुबह लोग जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है।कोतवाली क्षेत्र के रूरूगंज गांव में रूरूकलां रोड पर स्थित ब्रम्हदेव मंदिर में बीती रात चोर दानपात्र को तोड़कर नकदी व पीतल के घंटे चोरी कर ले गए। दानपात्र से लगभग 17 हजारों रुपए और मंदिर में लगे लगभग 15 किलो वजन के पीतल के घंटे चोरी कर ले गये।रात में ही मंदिर के पास बने घर से महिला बाहर आई तो देखा कि मंदिर के बाहर लगे घंटे को दो लोग काट रहे थे।
महिला ने शोर मचा दिया। जिससे चोर मन्दिर के बाहर लगा घंटा नहीं ले जा सके।सुबह लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।इसी प्रकार सरांय महाजनान गांव के अलग-अलग दो शिव मंदिरों से चोर परतल के घंटे व दानपात्र तोड़कर उनसे रुपए निकालकर चोरी कर ले गये। सोमवार की सुबह कुछ लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कुदरकोट-रुरुगंज मार्ग पर स्थित सरांय महाजन गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास शिव मंदिर व दूसरा शिव मंदिर गांव के बाहर स्थित है। बताया कि शाम को मंदिर का गेट लगा दिया जाता है। सोमवार की सुबह वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे, तो मंदिर में रखा दान पात्र और वहां लगे पीतल के घंटे गायब थे।ग्रामीणों का कहना है कि दानपात्र से लगभग 10 हजार रुपये थे। मंदिर से चोरी हुए पीतल के घंटे का वजन 11 किलो बताया जा रहा है। लगभग कीमत 25 हजार रुपए है।सरांय महाजन गांव के बाहर बने शिव मंदिर पर भी लगभग 11 किलो का घंटा चोरी हो गया है। रूरूगंज चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*