औरैया 22मई*अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी हुई राख
ग्राम दलेलनगर में घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें एक गरीब की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई घर के मुखिया बशारत कि शनिवार को बीमार होने से मृत्यु हो गई थी उसी घर में रविवार को अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें परिवार का खाने पीने का सामान के साथ-साथ सिलाई के लिए आए हुए कपड़ों को भी उसी छप्पर में रख रखा था उन्हें भी आग लग गई यह बात गुलशन पत्नी स्वर्गीय बशारत ने बताएगी की अज्ञात कारण से अचानक लगी है जिससे गृहस्ती का सारा सामान जल गया है लगभग दो लाख के कपड़े सिलाई के लिए रखे थे वह सब जल गए हैं खाने पीने की खाद्य सामग्री भी जल गई है आगे बताया कि परिवार का जीवन यापन कपड़ों की सिलाई करके की किया जाता था वही पड़ोसियों ने समर के पानी से आग पर काबू पाया सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल मोहित श्रीवास्तव ने आग से हुए नुकसान जायजा लिया और रिपोर्ट बनाकर तहसील में प्रेषित करके सहायता राशि दिलवाने के लिए आश्वासन दिया
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*