July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 21 सितम्बर *किसान दिवस में सुनी गई किसानों की समस्याएं,मौके पर किया शिकायतो का निस्तारण*

औरैया 21 सितम्बर *किसान दिवस में सुनी गई किसानों की समस्याएं,मौके पर किया शिकायतो का निस्तारण*

औरैया 21 सितम्बर *किसान दिवस में सुनी गई किसानों की समस्याएं,मौके पर किया शिकायतो का निस्तारण*

*ककोर,औरैया।* बुधवार को विकास भवन सभागार ककोर में उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में शैलेन्द्र कुमार वर्मा उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को जनपद में खाद, बीज की उपलब्धता से अवगत कराते हुये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भूलेख सत्यापन एवं ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से कराने हेतु अनुरोध किया गया। उन्होने अवगत कराया कि समस्त जनपद की समस्त न्याय पंचायतों के सभी राजस्व ग्रामों में भूलेख सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान कुछ कृषकों के अन्य ग्रामों में निवास करने के कारण उनको खोज पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है, जिससे सत्यापन कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। अतः ऐसे कृषक अपने सम्बन्धित लेखपाल या कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर सत्यापन कार्य पूर्ण कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। उक्त के साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि समस्त लाभार्थी कृषक अपना ईकेवाईसी अवश्य करा लें, ईकेवाईसी न कराने की स्थिति में आगामी किस्तों के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।
कृषि विज्ञान केन्द्र परवाहा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० अनन्त कुमार द्वारा कृषकों को नवीनतम तकनीकी जानकारियों से अवगत कराते हुये फसलों में होने वाले खरपतवार व कीट आदि रोगों की रोकथाम हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने कृषकों को बुवाई से पहले फफूँदनाशक रसायन से बीज उपचारित करने एवं उर्वरक संतुलित मात्रा में प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० प्रेमचन्द्र द्वारा कृषकों को पशुओं में होने वाले रोगों के नियंत्रण हेतु आवश्यक जानकारी देते हुये उसकी रोकथाम हेतु टीकाकरण कराने की सलाह दी गयी तथा वर्तमान गायों में फैले लम्पी वायरस के बारे में जानकारी देते हुये अवगत कराया कि जनपद औरैया में इस सम्बन्ध में अभी तक कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया है। उद्यान विभाग एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराते हुये पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे अनुदान की धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जा सके। उन्होंने इच्छुक कृषकों को सम्पर्क कर लाभ उठाने के लिए कहा गया। किसान दिवस में सुरेश कुमार ग्राम मकु का पुर्वा, पुष्पा देवी व सौरभ कुमार , गौरव कुमार निवासी ग्राम-नगला लालजु वि०सं० बिधूना व राम चन्द्र, मूर्ति देवी ग्राम अस्ता, पो०- पन्हर, औरैया आदि कृषकों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत किस्त प्राप्त न होने के सम्बन्ध में समस्या उठाई गयी। तकनीकि समस्याओं का पोर्टल पर सर्च कर मौके पर निराकरण किया गया। किसान दिवस में शैलेन्द्र कुमार वर्मा उप कृषि निदेशक, धर्मेन्द्र कुमार जिला उद्यान निरीक्षक, डा प्रेम चन्द्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा० अनन्त कुमार कृषि वैज्ञानिक, हिमाशुं रंजन श्रीवास्तव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया एवं सौरभ सक्सेना मत्स्य विभाग इत्यादि अधिकारी / कर्मचारी एवं 38 कृषक उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.