July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 21 सितम्बर *एक्सप्रेस वे पर चोरी करने गये युवक व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा*

औरैया 21 सितम्बर *एक्सप्रेस वे पर चोरी करने गये युवक व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा*

औरैया 21 सितम्बर *एक्सप्रेस वे पर चोरी करने गये युवक व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा*

*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक ठेकेदार का सामान चोरी करने वाले एक युवक और उसके तीन अज्ञात साथियो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिधूना कोतवाली के गांव रुरुखुर्द निवासी शिवम तिवारी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर मुड़ेना रामदत्त में ठेकेदारी का कार्य करा रहा है।सोमवार की रात एक बजे दो बाइकों पर सवार चार लोग कार्यस्थल पर पहुंचे और वहां रखे लोहे की शटरिंग प्लेट,चार हंच प्लेट व सोल्जर चोरी करके बाइकों पर लादकर ले जाने लगे। आहट सुनकर रखवाली कर रहा गार्ड उन्हें पकड़ने दौड़ा जिस पर भाग रहे चोरों की एक बाइक फिसल गई टोर्च की रोशनी में देखा तो चोरी करने वाला राघवेंद्र पुत्र बरनाम सिंह निवासी गांव जुआ को पहचान लिया जो बाइक छोड़ कर अपने अज्ञात साथियों के साथ भाग निकला। पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.