औरैया 21 सितम्बर *अलग-अलग क्षेत्रों में दो अभियुक्त गिरफ्तार,तमंचा बरामद*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली औरैया मुकेश चौहान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र यादवने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राणा खान पुत्र शरीफ खांन निवासी मोहल्ला विधीचंद थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को मय एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर थाना बिधूना के उ0नि0 तन्मय चौधरी द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वारंटी अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी भसौरा थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त विभिन्न धाराओं में थाना बिधूना जनपद औरैया में वारंटी था। वही जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 8 व्यक्तियों का चालान किया गया।
More Stories
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।