May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 21 नवम्बर *कृषि कानून वापसी प्रधान मंत्री का बहुत सोचा समझा कदम = संजय वर्मा*

औरैया 21 नवम्बर *कृषि कानून वापसी प्रधान मंत्री का बहुत सोचा समझा कदम = संजय वर्मा*

औरैया 21 नवम्बर *कृषि कानून वापसी प्रधान मंत्री का बहुत सोचा समझा कदम = संजय वर्मा*

*औरैया।* बीते शनिवार की शाम जानकी वाटिका गेस्ट हाउस औरैया में राधावल्लभ इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता ब्रजेश मिश्रा की पुत्री की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के प्रभारी संजय वर्मा ने कृषि कानून व पूर्वांचल एक्सप्रेस तथा गौवंश को लेकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सकारात्मक उत्तर देते हुए संतुष्ट किया और कहा कि कृषि बिल वापस लेने का प्रधानमंत्री का बहुत सोचा समझा कदम है। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां तमाम हो हल्ला कर रही हैं , क्योंकि अब उनके पास कोई झूठी अफवाह फैलाने का रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश में 300+ सीटें लाकर पुनः भाजपा की सरकार बनेगी और योगी आदित्यनाथ पुनः उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर व्यंग कसते हुए कहा कि वे 400 सीटें लाने का जो सपना देख रहे हैं वह केवल रात में ही देखते हैं। प्रदेश की जनता सपा के चरित्र को और उसकी गुंडागिरी को अच्छी तरीके से जानती है। इस लिए पिछली बार केवल 47 सीटें मिली थी। अबकी बार 40 का आंकड़ा भी नहीं पार होगा। क्योंकि प्रदेश की जनता योगी आदित्य नाथ का विकास, ईमानदारी, स्वछ छवि को अच्छी तरीके से जानती है। इसलिए योगी ही मुख्यमंत्री बनेंगे और भाजपा सरकार बनाएगी प्रदेश की जनता पूरी तरीके से मन बना चुकी है और पत्रकारों को उन्होंने बधाई दी। विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग औरैया जिलाध्यक्ष पंकज सिंह भदौरिया ने कहा कि औरैया, फफूँद, अजीतमल, बिधूना आदि जगहों में जल्द बैठक की जाएगी और गौ रक्षा आन्दोलन पर घोर विचार गोष्ठी की जाएगी। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग जिला औरैया जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार हिंदू विपिन गुप्ता, अवशेष पांडे, नरेश दुबे, बालकिशन शुक्ला, रामस्वरूप बाजपेई आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About The Author