औरैया 21 जुलाई *रामकृष्ण नगर में खुला मैनहोल बढ़ा रहा परेशानी, अाए दिन हो रही घटनाएं*
*मोहालवासियों ने की जिला व नगर प्रशाशन से मैनहोल को बन्द करने की मांग*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर के मुहाल रामकृष्ण नगर स्थित राम स्वीट हाउस वाली गली में स्वीट हाउस के सामने की सड़क पर खुला मैनहोल खतरनाक साबित हो र हा हैं। मैनहोल सड़क की सूरत बिगाड़ रहे हैं। इनसे दिन के उजाले व रात में सड़क पर बाइक से या पैदल चलना खतरनाक हो गया है। अाए दिन उसमे गिरने की घटनाएं होती रहती है ,मुहल्ले में स्थित स्कूल , कोचिंग सेंटर में छात्रों को व अन्य लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यह मेन्होल कई दिनों से खुला है इस पर अभी तक नगर पंचायत के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं गया है । नगर पंचायत प्रशासन नींद से जाग नहीं सका है। सड़क के किनारे अंडरग्राउंड नालियों के खुले मैनहोल दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं। ऐसी दशा में सड़कें समय पूर्व ही खराब हो जा रही हैं। इस वार्ड में रात के अंधेरे में जाते लोग अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं। विशेष रूप से रात के समय। मुहल्ले वालों ने जिला प्रशासन व नगर पंचायत प्रशाशन से मेन होल जल्द बन्द कराने की मांग की है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग