July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 21 जुलाई *मुक्तिधाम रथ सेवा का हुआ लोकार्पण,जल्द दो डीप फ्रीजर भी*

औरैया 21 जुलाई *मुक्तिधाम रथ सेवा का हुआ लोकार्पण,जल्द दो डीप फ्रीजर भी*

औरैया 21 जुलाई *मुक्तिधाम रथ सेवा का हुआ लोकार्पण,जल्द दो डीप फ्रीजर भी*

*व्यवसायी धीरज शुक्ला ने पिता पंडित भानू प्रकाश शुक्ला की पुण्य स्मृति में जनता को किया समर्पित*

*दिबियापुर,औरैया।* जनपद के जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत व सेहुद मंदिर के महंत बालयोगी बाबा रामप्रिय दास की उपस्थिति में बुधवार देर शाम दिबियापुर में मुक्तिधाम रथ सेवा का लोकार्पण किया। नगर के प्रमुख व्यवसायी धीरज शुक्ला ने पिता पंडित भानू प्रकाश शुक्ला की पुण्य स्मृति में संवेदना ग्रुप सेवा न्यास के माध्यम से इस सेवा को दिबियापुर के लोगों को समर्पित किया है। जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव व पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया, और से समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम करने के लिए कहा।
धीरज शुक्ला ने बताया कि मोबाइल नंबर 7055362222 पर फोन कर इसकी सुविधा ली जा सकती है। दिवंगतजनों की सम्मानजनक अंतिम यात्रा के लिए फोन कर यह सुविधा ले सकते हैं। बताया कि प्रेरणा व परिजनों के सहयोग से यह सुविधा शुरू किया है। वहीं उन्होंने जल्द ही नगर में दो डीप फ्रीजर की भी व्यवस्था करने की बात कही है। जल्द ही यह उपलब्ध होगा।इससे पूर्व मुक्तिधाम रथ सेवा की प्रेरणास्रोत शांति देवी शुक्ला,धीरज शुक्ला व उनके परिवार को संवेदना ग्रुप के पदाधिकारियों ने शाल,,स्मृति चिह्न ,प्रमाण पत्र ,कलेंडर देकर सम्मानित किया। उधर कार्यकम संयोजक धीरज शुक्ला ने मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए कन्हैया लाल गुप्ता, मनीष यादव, पंकज तिवारी , गुड्डू भदौरिया, आशीष मिश्रा, योगाचार्य कृष्ण कुमार उर्फ सोनू को स्मृतिचिह्न व शाल ओढाकर सम्मानित कराया। कार्यकम का शुभारंभ दीप प्रजबलित कर किया गया। वहीं कार्यकम संयोजक धीरज शुक्ला ने मुख्य अतिथियो को स्मृति चिह्न , शाल , मालार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मां शांति देवी शुक्ला डॉ. सक्षम सेंगर, सुशील दुबे, राघव मिश्रा, सभासद राहुल दीक्षित, डॉ. श्याम गुप्ता, पवित्र दुबे विक्की, राजेश अग्निहोत्री, मोहन कृष्ण त्रिवेदी ,उत्तम शुक्ला, डाक्टर अरविंद शुक्ला, डाक्टर रामचन्द्र दीक्षित ,अरुण त्रिपाठी, डाक्टर महेंद्र तिवारी, मिलन तिवारी, राजेश उर्फ बबलू बाजपेई, एडवोकेट अर्पित दुबे, अजय पैराडाइज आदि लोग मौजूद रहे। संचालन राजेश अगिनहोत्री ने किया। कार्यकम के बाद सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.