औरैया 21 जुलाई *दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग किये वितरण*
*औरैया 21 जुलाई 2022-* चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको), कानपुर द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर के अंतर्गत एपिड एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत दिव्यांग जन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो० (डॉ०) रामशंकर कठेरिया, मा० सांसद, लोकसभा द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में माननीय सांसद लोकसभा प्रो (डॉ) रामशंकर कठेरिया जी ने अपने संबोधन में एल्मीको संस्था के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि भगवान किसी को कहीं शारीरिक रूप से कमजोर करते हैं, तो उसे मानसिक रूप से कोई ना कोई शक्ति भी प्रदान करते हैं। भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग पेंशन योजना दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाने में एक छोटा सा कदम है। इसमें आप सभी लोगों को किसी भी कार्य क्षेत्र में, चाहे वह कंप्यूटर कोर्स हो या कढ़ाई बुनाई का कार्य हो, स्वयं स्वावलंबी बनकर अपना व अपने परिवारजनों का भरण पोषण का कार्य करना चाहिए।भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने अपने शब्दों में सभी दिव्यांग जनों को इस कार्यक्रम में आने के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांग उपकरण वितरण के कार्यक्रम के लिए जनपद में लगातार कैंपों का आयोजन किया जाता है। इसके लिए अपने अपने आसपास के जो भी दिव्यांगजन को कोई भी योजना या उपकरण का लाभ नहीं मिल रहा है, तो उसको समाज कल्याण व दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी से संपर्क कर योजना का लाभ दिलाएं।
जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में दिव्यांग पेंशन योजना व दिव्यांग उपकरण के वितरण के लिए जनपद में 22 व 23 जुलाई को भाग्यनगर एवं बिधूना विकास खंड कार्यालय में कार्यक्रम किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दिव्यांगजन किसी भी योजना से छूट रहा है तो उसकी जानकारी विभागीय स्तर पर अवश्य उपलब्ध कराएं। हमारा उद्देश्य दिव्यांग जनों को पूर्णता लाभ प्रदान करने का है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अजय अंजाम जी द्वारा बताया गया कि एल्मीको संस्था द्वारा अभी तक लगभग 42 लाख से अधिक दिव्यांग जनों को लाभान्वित किया जा चुका है। जनपद में तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुल 995 लाभार्थियों को उपकरण वितरण किए जाएंगे। जिनमें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन जैसे कई कृत्रिम अंग व कैलिपर तथा अन्य उपकरण शामिल हैं। चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में कुल 224 लाभार्थियों को लगभग 25 लाख 50 हजार मूल्य के कुल 409 उपकरण वितरित किए गए। जिनमें मुख्य रुप से 16 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, 148 ट्राईसाइकिल हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, सौरभ भूषण शर्मा, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, दिव्यांगजन अधिकारी सहित सदर ब्लाक व अजीतमल ब्लॉक से आए दिव्यांग लाभार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग